featured दुनिया देश

पीएम मोदी बिम्सटेक के चौथे सम्मेलन में शामिल होने के लिए नेपाल रवाना हुए

पीएम मोदी बिम्सटेक के चौथे सम्मेलन में शामिल होने के लिए नेपाल रवाना हुए

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काठमांडू में होने वाली दो दिवसीय ‘बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर सेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकॉनोमिक को-ऑपरेशन’ (बिम्सटेक) के चौथे सम्मेलन में शामिल होने के लिए नेपाल रवाना हो गए हैं। बता दें बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी से सटे देशों के संगठन है। कार्यक्रम की शुरुआत में बिम्सटेक के नेता संयुक्त रूप से आज सम्मेलन के आयोजक नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मुलाकात करेंगे। 31 अगस्त को सदस्य देशों के नेताओं की मुलाकात और बैठकें होगी, दोपहर बाद विम्सटेक का समापन सत्र होगा। सम्मेलन के बाद संयुक्त घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा।

 

pm modi पीएम मोदी बिम्सटेक के चौथे सम्मेलन में शामिल होने के लिए नेपाल रवाना हुए

ये भी पढें:

बांग्लादेश में 11वें आम चुनाव दिसंबर के अंत में
सीएम रावत नई दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक में सम्मिलित हुए

 

बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी होगी। असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर यानी एनआरसी को लेकर जारी सियासी घमसान के बीच दोनों नेता पहली बार आमने सामने होंगे।

 

आपको बता दें कि बिम्सटेक में सात देश-बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड शामिल हैं। शामिल देशों की कुल आबादी 1.5 अरब है, दुनिया के लिहाज से देखें तो यह 21 प्रतिशत है। इस समूह में शामिल देशों की कुल जीडीपी 2500 अरब डॉलर है। बिस्मटेक सम्मेलन दो साल बाद हो रहा है, इससे पहले भारत के गोवा में बिस्मटेक सम्मेलन का आयोजन हुआ था।

 

बता दें कि पीएम मोदी आज सुबह 9.05 बजे सोलटी होटल पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 10.50 बजे बिम्सटेक के नेता संयुक्त नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मिलेंगे। भंडारी से मुलाकात के बाद 11.45 बजे शीतल निवास पर भोज का आयोजन होगा। इसके पीएम मोदी दोपहर 1.45 बजे सोलटी होटल पहुंचेंगे, यहां बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय वार्ता संभावित है। दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.45 बजे सम्मेलन का उद्धघाटन सत्र होगा। इसके बाद रात 7.45 बजे से 9.10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और फिर नेपाल के पीएम केपी ओली द्वारा डिनर का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग होने की संभावना है।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी,टिहरी में फटा बादल, एक ही परिवार के 8 लोग मलबे में हुए दफन
मुंबई में गंतव्य उत्तराखंड-निवेशक शिखर सम्मेलन के तहत रोड शो का आयोजन

 

 

By: Ritu Raj

Related posts

तो इस लिए देश में हर साल 15 सितंबर को मनाया जाता है इंजीनियर्स डे

Rani Naqvi

WTC FINAL: टेस्ट चैम्पियनशिप हारने की कागार पर भारतीय टीम, दूसरी पारी में 170 रन पर ALL OUT

Shailendra Singh

राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 14 जून को विपक्ष की बैठक

Breaking News