Breaking News featured देश

राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 14 जून को विपक्ष की बैठक

SONIYA MEETING ON PRASIDENT ELECTION राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 14 जून को विपक्ष की बैठक

नई दिल्ली। देश में राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर अब सत्ताधारी पार्टी के साथ विपक्षी खेमा भी लामबंद हो रहा है। विपक्षी कांग्रेस पार्टी सारे विपक्ष को एकजुट करने में जुटी हुई है। इसके पहले आजो एनडीए ने चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के लिए एक समिति का गठन कर इसकी औपचारिक शुरूआत कर दी है। इससे पहले चुनाव आयोग द्वारा इस विषय में अधिसूचना जारी की जा चुकी है। आने वाली 17 जुलाई को मतदान होना है। जिसका परिणाम 20 जुलाई को आयेगा।

SONIYA MEETING ON PRASIDENT ELECTION राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 14 जून को विपक्ष की बैठक

हांलाकि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी ने सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए एक भोज का भी आयोजन किया था। लेकिन इस भोज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने दूर बनाई थी। जबकि वहीं प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर अगले दिन नीतीश कुमार दिल्ली में उनके साथ भोज पर थे। जिसके बाद चर्चा का बाजार गरम हो गया था। जिस पर बाद में नीतीश कुमार ने अपनी सफाई भी दी थी। हांलाकि अब एक बार फिर विपक्ष अपनी कमर कस रहा है। जिसके लिए उसने 14 जून को इस मुद्दे पर चर्चा बुलाई है। इससे पहले सोनियां गांधी ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों के दस सदस्यीय उपसमूह का गठन किया था।

अब आने वाली 14 तारीख को विपक्षी दलों के बीच राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मंथन का दौर शुरू हो जायेगा। विपक्ष के सामने सबसे पहला मुद्दा प्रत्याशी चयन का है। हांलाकि अटलकें शरद पवार को लेकर लगाई जा रही थी लेकिन अब शरद पवार ने साफ कर दिया है कि अभी वह राजनीति से रिटायरमेंट नहीं चाहते हैं। जिसके बाद अब विपक्ष को दूसरे विकल्प को तलाशना होगा। आने वाली 14 तारीख को सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि इसी मुद्दे को लेकर पहले बातचीत और चर्चा होगी। इस 10 सदस्यीय समूह में गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे, जदयू नेता शरद यादव, राजद नेता लालू प्रसाद यादव, सीपीआई नेता सीताराम येचुरी, टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोलपाल यादव, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा, डीएमके नेता आर.एस.भारती और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल शामिल हैं।

Related posts

तीन तलाक इस्लाम का अभिन्न अंग नहीं : केंद्र

bharatkhabar

लगातार बढ़ता जा रहा H3N2 वायरस का कहर, अब तक 9 लोंगो की मौत

Rahul

इंश्योरेंस कंपनी के निजीकरण को लेकर बड़ी खबर, साधारण बीमा कारोबार अधिनियम में संशोधन को मंजूरी

pratiyush chaubey