featured Breaking News देश

किसी का भी रुपया अपने खाते में ना जमा करें: मोदी

modi 9 किसी का भी रुपया अपने खाते में ना जमा करें: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आगरा में ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ किया। मोदी ने यहां पर मथुरा-पलवल चौथी रेल लाइन का भी शिलान्यास किया है। पीएम ने पांच राजमिस्त्रियों को भी दक्षता प्रमाण पत्र दिया।

      पीएम के संबोधन की खास बातें-

  • जनता से अपील, किसी का भी रुपया अपने खाते में ना जमा करें
  • पिछली सरकारों में देश की चिंता कम, कुर्सी की चिंता ज्यादा है
  • प्रदेश में चुनाव के लिए लिए जाते थे पैसे, अब उनका सब बर्बाद हुआ है
  • देश के सामान्य व्यक्ति को जीने नहीं दे रहे हैं देश के कुछ लोग
  • नोटबंदी के बाद से कालाधन वाले लोगों को हो रही है समस्या
  • नोटबंदी पर आपलोगों के द्वारा उठाया गया कष्ट देगी देश को नई दिशा
  • देश को भ्रष्टाचार मुक्त कराने के लिए जो बीड़ा उठाया है उसमे गरीबों ने दिया है सरकार का साथ
  • आजादी के 70 साल के बाद भी 18वीं शताब्दी मे जीते थे, गांवों में पहुंचाई बिजली
  • गरीबों को समर्पित है सरकार, आधर योजना, जनधन योजना जैसी योजनाओं की शुरुआत की
  • ऐसा घर बनाएंगे, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाओं की कोई कमी नहीं होगी
  • आज से शुरु हो रहा है सभी को आवास देने का काम
  • कानुपर में रेल दुर्घटना पर पीएम ने जताया दुख, केंद्र सरकार कर रही है पूरी मदद

 

Related posts

नोटबंदी से हुई तकलीफ के बाद भी जनता के सहयोग पर धन्यवाद- PM मोदी

piyush shukla

मेरठ: कोरोना की हर लहर के लिए तैयार है मेडिकल कॉलेज, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

उत्तर प्रदेश में कोरोना पर काबू, 69 जिलों में नहीं मिला एक भी केस, अब सिर्फ 85 लोग संक्रमित

Saurabh