featured यूपी राज्य

PM Modi in Kannauj: पीएम मोदी ने कहा- सबका साथ सबका विकास वाली सरकार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार

मोदी १ 2 PM Modi in Kannauj: पीएम मोदी ने कहा- सबका साथ सबका विकास वाली सरकार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार

PM Modi in Kannauj || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चौथी बार इत्रनगरी किन्नौर में पहुंचे। जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जमकर विपक्ष पर हमला साधा और डबल इंजन सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को रूबरू कराया।

पहले चरण के मतदान नहीं विरोधियों की उड़ाई नींद

पहले चरण के मतदान के बाद घोर परिवारवादियों को सपने दिखने बंद हो गए हैं क्योंकि उनकी नींद हराम हो गई है। वो सोच रहे थे कि जातिवाद, संप्रदायवाद फैलाकर वोट बांट देंगे। भाजपा को पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ कर जिताना है। ये चुनाव का समय है, चुनाव के दिन ‘पहले मतदान फिर जलपान’। यूपी में इस बार लड़ाई इस बात की नहीं है कि सरकार किसकी बनेगी और किसकी नहीं। पूरा प्रदेश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही”

डबल इंजन सरकार की गिनाई खूबियां
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के हमारे लोकसभा और विधानसभाओं के साथियों के लिए आरक्षण को 10 साल तक और बढ़ाने का भी काम भाजपा की सरकार ने किया है।ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का भी काम भी हमारी ही सरकार ने किया.
  • ये डबल इंजन की सरकार ही है जिसके कारण 100 साल के सबसे बड़े संकट का कोरोना महामारी का यूपी ने डटकर मुकाबला किया। अगर ये संकट उनके जमाने में आया होता 2017 से पहले आया होता तो उत्तर प्रदेश को बहुत बड़ी समस्या हो जाती.
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों मरीजों को मुफ्त इलाज मिला, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है। दशकों पुरानी सिंचाई परियोजनाएं पूरी हुईं, हर घर जल योजना पर काम हुआ, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है
  • ये डबल इंजन की सरकार है जो महामारी के इस समय में बीते कई महीनों से गरीब को मुफ्त अनाज दे रही है। यूपी के गरीब ये याद रखें कि इन घोर परिवारवादियों की आंखों में गरीब कल्याण की योजनाएं उनको खटक रही हैं.
  • सबका साथ, सबका विकास, क्या होता है, ये युवाओं के लिए हमारी नीति में भी दिखता है। भाजपा सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा दी। ये भी हमारे दलित वर्ग के भाई-बहनों, पिछड़ा वर्ग के भाई-बहनों का आरक्षण का अधिकार बनाए रखते हुए किया गया।
विपक्ष पर साधा जमकर निशान
  • पहले की सरकारों में उत्तर प्रदेश के जिलों की पहचान माफियाओं से होती थी। पांच साल के अंदर योगी जी ने यूपी के जिलों की पहचान एक जिला एक उत्पाद के रूप में कर दी है
  • घोर परिवारवादियों के राशन माफिया अगर इस कोरोना काल में होते, तो यूपी के गरीबों का क्या होता?
  • यूपी के गरीबों, दलितों, पिछड़ों को तो भुखमरी का सामना करना पड़ता। दिल्ली से जो राशन हम भेजते उसको इनका माफिया अपने गोदामों में बंद कर देता, ब्लैक में बिकवाता।
  • इन्होंने मेड इन इंडिया टीकों को भाजपा का टीका बताकर गरीबों के जीवन से बहुत बड़ा खिलवाड़ करने की कोशिश की। हमारी सरकार पूरी शक्ति से जुटी है कि यूपी के एक एक गरीब को कोरोना की वैक्सीन लग जाए। लेकिन इन लोगों ने इस अभियान में भी बाधा डालने की कोशिश की
  • इनका काम तब भी बोलता था कि यूपी के लोगों के विरोधी है, इनका काम अब भी यही बोलता है
  • गरीबों को घर देने में यूपी अव्वल राज्यों में रहा, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है। गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन तेजी से मिले, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है। लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिला, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है।
  • जो काम इनको छोटे लगते हैं, हमें उनमें गरीब की तरक्की का समाधान दिखता है। हमें उसकी चिंता थी जिसके पास या तो ज़मीन है ही नहीं, या फिर बहुत कम है।हमें उन बहनों की चिंता थी जिनके लिए पशुपालन आत्मनिर्भरता का, आत्मसम्मान का माध्यम है. पशुपालन से जुड़े एक बड़े समाज को जिन्हें पिछड़ा कहा गया, हमें उनकी समृद्धि, उनकी गरिमा की चिंता थी.

 

Related posts

गलत साबित हुए 25 साल पहले आर्थिक नीतियों पर शक करने वाले: मनमोहन सिंह

Rani Naqvi

गुजरात-हिमाचल चुनाव में राहुल की कड़ी मेहनत जरूर रंग लाएगी : मनमोहन सिंह

Breaking News

बरेली: यूपी पुलिस के इस होमगार्ड ने किया ऐसा काम, जानकर आप भी करेंगे सलाम

Shailendra Singh