featured यूपी

बरेली: यूपी पुलिस के इस होमगार्ड ने किया ऐसा काम, जानकर आप भी करेंगे सलाम

बरेली: यूपी पुलिस के इस होमगार्ड ने किया ऐसा काम, जानकर आप भी करेंगे सलाम

बरेली: उत्‍तर प्रदेश पुलिस में कई ऐसे कर्मी कार्यरत हैं, जो अपनों कामों और ईमानदारी से इसकी शान में चार चांद लगा देते हैं। सोमवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला है प्रदेश के बरेली जिले में।

बरेली जिले के बारादरी थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात अजय पाल सिंह ने जो काम किया है, उससे न सिर्फ यूपी पुलिस की सिर फक्र से ऊंचा हो रहा है बल्कि अजय पाल की खूब प्रशंसा भी की जा रही है।

बैंक ने दे दिए 20 हजार रुपए ज्‍यादा

दरअसल, होमगार्ड अजय पाल सिंह दो दिन पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मॉडल टाउन शाखा में अपने खाते से 34,000 रुपये निकालने गए थे। मगर, बैंक के कैश काउंटर पर गलती से अजय पाल के पास 54,000 रुपए पहुंच गए। सबसे हैरानी की बात तो यह थी कि कैश काउंटर से उनके खाते में एंट्री भी सिर्फ 34,000 रुपए की ही की गई।

इसके बाद बैंक अकाउंट के कैश में 20,000 रुपए कम होने के कारण सभी बैंककर्मी काफी परेशान थे। पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर बीस हजार रुपए कम कैसे हुए और गए कहां? मगर, इस बीच आज सुबह होमगार्ड अजय पाल सिंह बैंक पहुंचे और उनके पास जो अतिरिक्‍त 20 हजार रुपए आ गए थे, उन्‍हें कैश काउंटर पर वापस लौटा दिया।

अजय पाल की ईमानदारी से सभी हुए खुश

20 हजार रुपए वापस मिलते ही बैंक कर्मियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और अजय पाल सिंह की ईमानदारी के लिए सभी ने सम्‍मानपूर्वक उनका अभिनंदन किया। होमगार्ड अजय पाल की ईमानदारी न सिर्फ पुलिस विभाग के लिए मिसाल है बल्कि हमें भी प्रेरित करती है।

Related posts

एंटनी ने राहुल-सोनिया के बचाव में दिया बयान,कहा रक्षा सौदे में कभी नहीं दिया दखल

mahesh yadav

फ्लोर टेस्ट में किसका पलड़ा भारी क्या होगा दांव

Rani Naqvi

आप के 27 विधायकों के जांच के लिए राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को दिए आदेश

Rahul srivastava