featured देश

एंटनी ने राहुल-सोनिया के बचाव में दिया बयान,कहा रक्षा सौदे में कभी नहीं दिया दखल

पूर्व रक्षा मंत्री एक एंटनीा एंटनी ने राहुल-सोनिया के बचाव में दिया बयान,कहा रक्षा सौदे में कभी नहीं दिया दखल

कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी ने बीजेपी-एनडीए सरकार पर अगस्ता वेस्टलैंड मामले म में झूठ का जाल बुनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संप्रग (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपीए सरकार के दौरान किसी भी रक्षा सौदे में कभी दखल नहीं दिया। एंटनी ने सरकार और भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बिना तथ्यों के झूठ का प्रपंच फैला रही है। एंटनी ने यह भी कहा कि राफेल विमान सौदे में हुई अनियमितता को छिपाने के लिए एनडीए सरकार कांग्रेस के नेताओं पर कीचड़ उछालनेकी कोशिश कर रही है।

पूर्व रक्षा मंत्री एक एंटनीा एंटनी ने राहुल-सोनिया के बचाव में दिया बयान,कहा रक्षा सौदे में कभी नहीं दिया दखल
एंटनी ने राहुल-सोनिया के बचाव में दिया बयान,कहा रक्षा सौदे में कभी नहीं दिया दखल

इसे भी पढ़ें-अगस्ता वेस्टलैंड: इटली की अदालत ने दो आरोपियों को किया बरी, सीबीआई बोली हमारे पास पुख्ता सबूत

संसद भवन परिसर में एके एंटनी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि अगस्ता हेलीकाप्टर सौदा उनके रक्षामंत्री रहते वक्त हुआ। वे पूरी जिम्मेदारी के साथ यह कह रहे कि सोनिया और राहुल गांधी ने कभी किसी रक्षा सौदे में न रुचि दिखाई और न ही को अड़चन डाली है। पूर्व रक्षामंत्री ने कांग्रेस नेतृत्व का बचाव करते हुए अगस्ता की कंपनी को एनडीए-भाजपा सरकार में प्रश्रय देने का आरोप भी लगाया।

पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा था कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने अगस्ता हेलीकाप्टर सौदे में भ्रष्टाचार की बात सामने आते ही सीबीआई को जांच का आदेश दिया था। कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर ब्लैक लिस्ट किया था। इटली की अदालत में यूपीए सरकार ने मुकदमा लड़कर कंपनी के खिलाफ केस जीतकर कांट्रैक्ट रद्द कर दिया था।

एंटनी के मुताबिक मोदी सरकार के सत्ता में आते ही अगस्ता कंपनी की पैरोकारी की है। कंपनी को काली ब्लैक लिस्ट से बाहर निकाल दिया। रक्षा सौदे में भागीदारी की अनुमति दे दी। एंटनी ने कहा, कांग्रेस को कुछ छिपाना होता सीबीआई जांच क्यों कराते।

कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार पर अगस्ता मामले में अपने काले कारनामे छिपाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगया है। ”मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद से कांग्रेस में घबराहट” बीजेपी के वार पर सुरजेवाला ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी का बयान ‘चोर मचाए शोर’ जैसा है।पूर्व रक्षा मंत्री एंटनी ने कहा कि राफेल जेट सौदा में गंभीर खामियों को कांग्रेसका खुलासा किया है।

महेश कुमर यादव

Related posts

भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप बेबुनियाद : राजनाथ सिंह

shipra saxena

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पुर्तगाल केन्या, उरग्वे के साथ समझौते करने को दी मंजूरी

Rahul srivastava

इन वीर सपूतों ने देश के नाम की थी करगिल में अपनी जान, देश ने दी भाव पूर्ण श्रद्धांजलि

Rani Naqvi