featured देश बिज़नेस

पीएम मोदी ने दिखाई भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

pm modi 1 2 पीएम मोदी ने दिखाई भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन दिल्ली से वाराणसी नौ घंटे 45 मिनट में पहुंचेगी। इस यात्रा अवधि में ट्रेन कानपुर और इलाहाबाद स्टेशन पर 40-40 मिनट रूकेगी जहां विशेष कार्यक्रम होगा। सेमी हाई स्पीड ट्रेन 18 का नाम हाल में वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया गया था। यह ट्रेन अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। शताब्दी ट्रेनों से भी बेहतर सुविधा इसमें होगी। इसका मकसद यात्रियों को बिल्कुल नया अनुभव देना है।

pm modi 1 2 पीएम मोदी ने दिखाई भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

इसमें 16 वातानुकूलित कोच होंगे जिसमें दो एक्जीक्यूटिव श्रेणी के होंगे। कुल 1128 यात्री इसमें सवार हो पाएंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत चेन्नई में इंटिग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में किया गया है। भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ से 17 फरवरी से यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। यह ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ‘ट्रेन 18’ का नाम ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ करने की घोषणा की थी। दिल्ली-वाराणसी मार्ग के एक खंड पर प्रायोगिक तौर पर चलाए जाने के दौरान देश की सबसे तेज गति वाली ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चली। हालांकि, मार्ग पर रफ्तार को लेकर पाबंदी के कारण नयी ट्रेन अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

वहीं ट्रेन सुबह छह बजे राष्ट्रीय राजधानी से रवाना होगी और दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचेगी। उसी दिन यह ट्रेन वाराणसी से तीन बजे चलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। सोमवार और बृहस्पतिवार को छोड़कर ट्रेन सप्ताह में पांचों दिन चलेगी। दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1760 रुपए है और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3310 रुपए है। जबकि, वापसी में वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1700 रुपए और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3260 रुपए है।

वहीं दोनों किराये में खान-पान का भी शुल्क शामिल है। जो ट्रेन दिल्ली से चलेगी उसका नंबर 22436 है। वहीं वराणसी से चलने वाली ट्रेन का नंबर 22435 है। इस ट्रेन के दरवाजे ऑटोमैटिक तरीके से खुलेंगे और बंद होंगे। ट्रेन के हर कोच में 2 इमरजेंसी स्विच हैं। इस इंजन लेस ट्रेन में 12 एसी चेयर कार कोच और 2 एक्जिक्यूटिव क्लास के कोच हैं। इसके अलावा 2 कोच ड्रायवर कार के भी है। यहां देखें वंदे भारत एक्सप्रेस का वीडियो।

Related posts

सिद्धार्थ का शुरुआती सफर रहा सुहावना, एक्टिंग में आई थी दिक्कत

Trinath Mishra

मुख्य सचिव थप्पड़ कांड मामले में आप विधायकों को मिला अदालत से झटका

mahesh yadav

यूपी आठवां मंत्रीमंडल विस्तारः गायत्री फिर बने मंत्री, पप्पू निषाद आउट

Rahul srivastava