featured देश राज्य

भुवनेश्वर पहुंचकर पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर वार कहा- सिर्फ वादे हुए काम नहीं

pm modi भुवनेश्वर पहुंचकर पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर वार कहा- सिर्फ वादे हुए काम नहीं

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ और ओडिशा के दौरे पर हैं। ओडिशा के भुवनेश्वर में पीएम मोदी ने तलचर फर्टिलाइजर प्लान्ट का शुभांरभ किया। पीएम मोदी के साथ पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और सूबे के सीएम नवीन पटनायक इस अवसर पर मौजूद थे।

पीएम मोदी  (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

सिर्फ वादे हुए, काम नहीं

इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा ही वो जगह है, जहां पर एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से भेजे जाने वाले एक रुपए में से सिर्फ 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है। अब हमारी सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि जो पैसा दिल्ली से भेजा जाए, वो शत-प्रतिशत पूरा आपके बैंक खाते में सीधे जाए। उन्होंने कहा कि सिर्फ वादे हुए, काम नहीं।

रेल परियोजना की सौगात देंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। उर्वरक संयंत्र जैसी परियोजनाएं भारत की विकास कहानी के केंद्र में हैं। यह संयंत्र नवीनतम तकनीक का भी उपयोग करेगा। यह हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता है कि देश को नवीनीकृत ऊर्जा और अधिक गति के साथ प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। वह इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की जनता को लगभग तीन हजार 305 करोड़ रुपए की सड़क और रेल परियोजना की सौगात देंगे।

मोदी लगभग साढ़े तीन साल में छठी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर होंगे। अधिकारियों ने बताया कि मोदी जांजगीर में 1,607 करोड़ की बिलासपुर-पथरापाली फोर लेन सड़क और 1,697 करोड़ 79 लाख रुपए की बिलासपुर-अनूपपुर रेल परियोजना की सौगात देंगे। बिलासपुर-पथरापाली सड़क परियोजना का निर्माण केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।

Related posts

खारकीव में मौजूद भारतीयों के लिए एडवाइजरी, विदेश मंत्रालय ने तुरंत खीरकीव छोड़ने को कहा

Saurabh

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, जानिए क्या है पूरा प्लान

Shailendra Singh

77वीं बार पीएम मोदी ने की मन की बात, बोलो- 100 सालों में सबसे बड़ी महामारी से लड़ रहा देश

Saurabh