featured दुनिया देश

खारकीव में मौजूद भारतीयों के लिए एडवाइजरी, विदेश मंत्रालय ने तुरंत खीरकीव छोड़ने को कहा

WhatsApp Image 2022 03 02 at 6.02.39 PM खारकीव में मौजूद भारतीयों के लिए एडवाइजरी, विदेश मंत्रालय ने तुरंत खीरकीव छोड़ने को कहा
shivnandan खारकीव में मौजूद भारतीयों के लिए एडवाइजरी, विदेश मंत्रालय ने तुरंत खीरकीव छोड़ने को कहा शिवनंदन सिंह, संवाददाता

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। कीव और खारकीव में हालात खतरनाक बने हुए हैं। इसी बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने खारकीव में भारतीय नागरिकों को तत्काल परामर्श जारी किया है। उन्होंने ट्वीट कर भारतीय नागरिकों को तुरंत खारकीव छोड़ने को कहा है।

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने खार्किव में भारतीय नागरिकों को तत्काल परामर्श जारी किया

भारतीयों को विदेश मंत्रालय ने तुरंत खीरकीव छोड़ने को कहा

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। कीव और खारकीव में हालात खतरनाक बने हुए हैं। इसी बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने खारकीव में भारतीय नागरिकों को तत्काल परामर्श जारी किया है। उन्होंने ट्वीट कर भारतीय नागरिकों को तुरंत खारकीव छोड़ने को कहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि खारकिव को तुरंत ख़ाली किया जाए,जल्द पिसोचिन,बेज़लुडोव्का और बाबे के लिए आगे बढ़ें। नागरिकों को आज 6 बजे (यूक्रेनी समय) तक इन इलाकों में पहुंचना होगा।

पोलैंड के राजदूत ने यूक्रेन के राजदूत से की मुलाकात

वहीं इससे पहले भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बर्कोवस्की ने भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ. इगोर पोलिखा से मुलाकात की। पोलैंड राजदूत ने मुलाकात के बाद कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले की पोलैंड निंदा करता है। इसी बीच रक्षा विशेषज्ञ और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा कि ये (यूक्रेन संकट) असाधारण स्थिति है, ये काफी दिनों तक चलेगी और ऐसी परिस्थिति में सबसे ज़रूरी है।

रूस ने किया खेरसॉन पर कब्जा करने का दावा

वहीं इसी बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर तीसरा विश्व युद्धातो वह विनकाशकारी और परमाणु युद्ध होगा। उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन के साथ चर्चा करने लिए तैयार है, लेकिन वह अब तक अमेरिका के ईशारों पर चल रहा है। वहीं आज रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि देश के सशस्त्र बलों ने दक्षिणी यूक्रेनी शहर खेरसॉन पर कब्जा कर लिया है।

Related posts

दिल्ली में विधानसभा के चुनाव नतीजे आने से पहले ही स्वीकारी कांग्रेस के इस नेता ने हार

Rani Naqvi

महंगाई के खिलाफ Congress का Protest, राहुल का केंद्र सरकार पर हमला, बोले दो उद्योगपतियों के लिए थे तीन कृषि कानून

Rahul

लखनऊ: राज्यपाल से मिलने पहुंचा सपा का डेलिगेशन, इन मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन

Shailendra Singh