featured देश

77वीं बार पीएम मोदी ने की मन की बात, बोलो- 100 सालों में सबसे बड़ी महामारी से लड़ रहा देश

वाराणसी में कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी का ये है प्रोग्राम

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 77वीं बार मन बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने विचार शेयर किए। और कोरोना महामारी पर लेकर पीएम ने कहा कि ”आज पूरा देश एक साथ लड़ रहा है। पिछले 100 सालों में ये सबसे बड़ी महामारी है। इस बीच देश ने कई प्राकृतिक आपदाओं से भी डटकर मुकाबला किया। इस दौरान चक्रवात अम्फान, निसर्ग, ताउते, यास और अनेक भूकंप और भूस्खलन की घटनाएं हुईं।”

पीएम मोदी ने मन की बात में हालही में आए तूफान ताउते और यास का भी जिक्र करते हुए कहा कि, ”कोरोना काल में चक्रवात से प्रभावित हुए सभी राज्यों के साहस दिखाया और बड़े ही धैर्य के साथ इस आपदा का मुकाबला किया है। इसके अलावा केद्र और राज्य सरकारें भी आपदा का सामना करने में जुटी हैं।”

मन की बात में पीएम की बड़ी बातें-

मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने करीबियों को खोया है। हम सभी इस मुश्किल घड़ी में उन लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
देश में कोरोना की जब शुरुआत हुई थी तो देश में एक ही टेस्टिंग लैब थी लेकिन आज ढाई हजार से ज्यादा लैब काम कर रही हैं। शुरुआती दिनों में कुछ ही टेस्ट एक दिन में हो पाते थे लकिन अब 20 लाख से भी ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं।
संक्रमितों मरीजों के बीच जाना, उनका सैंपल लेना, ये कितनी सेवा का काम है। अपने बचाव के लिए इन साथियों को इतनी गर्मी में भी लगातार पीपीई किट पहने ही रहना पड़ता है। इसके बाद ये सैंपल लैब पहुंचता है।
कोरोना की दूसरी लहर ने जब देश में आई तो ये दौर काफी चुनौती पूर्ण रहा इस दौरान ऑक्सीजन कमी आई जिसके परिवहन के लिए भारतीय रेलवे आगे आया। और ऑक्सीजन एक्सप्रेस की शुरुआत कर हर राज्य को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई।
आज हमारी सरकार को सात साल पूरे हो गए हैं। इन सालों में देश ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर चला है। देश की सेवा में हर क्षण समर्पित भाव से हम सभी ने काम किया है।

Related posts

सारनाथ मार्ग पर मिलेगा जाम से छुटकारा, आशापुर रेलवे ओवरब्रिज का जल्द लोकार्पण

Aditya Mishra

Polio National Immunization Day: देशभर में पल्स पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुआत

Aman Sharma

भाजपा 25 फरवरी को मनाएगी पूरे देश में महाराष्ट्र की जीत का जश्न

shipra saxena