featured Breaking News देश

नर्मदा यात्रा में बोले पीएम मोदी, नदियों को करना है संरक्षित

modi नर्मदा यात्रा में बोले पीएम मोदी, नदियों को करना है संरक्षित

भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में नर्मदा यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि सरकार को नर्मदा के संरक्षण के बारे में सोचना पड़ रहा है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नर्मदा को सुरक्षित करने के लिए इतना बड़ा काम किया लेकिन प्रचार करने के सारे मौके गंवा दिए हैं।

modi नर्मदा यात्रा में बोले पीएम मोदी, नदियों को करना है संरक्षित

नर्मदा यात्रा कार्यक्रम में क्या-क्या बोले मोदी

-मोदी ने कहा, देश की कई नदियां सिर्फ नक्शों में बची हैं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 6 करोड़ पेड़ लगाने का संकल्प लिया है।

-मोदी ने मोदी ने कहा कि नर्मदा सेवा सफलता के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है।

-मोदी ने कहा, मध्यप्रदेश ने देश की स्वच्छता के लिए एक बेहद ही सरहानीय काम किया है।

-मोदी ने कहा, हमने अपने स्वार्थ के लिए नर्मदा का दहन किया।

-मोदी ने कहा, नर्मदा को बचाने के लिए 25 लाख लोगों ने संकल्प लिया है।

स्वच्छ सर्वेक्षण में एमपी ने मारी बाजी

गत दिनों केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण में मिनी मुंबई के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश का इंदौर शहर देश का सबसे स्वच्छ के रूप में बाजी मारी थी जबकि मध्यप्रदेश की राजधानी दूसरे नंबर पर है। जहां एक तरफ मध्यप्रदेश की छवि काफी साफ-सुथरी है तो दूसरी तरफ यूपी और बिहार इस लिस्ट में सबसे पीछे हैं। स्वच्छ भारत आंदोलन के तहत इस वर्ष देश के 434 शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण कराया गया था जिसमें इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ और भोपाल को दूसरे नंबर पर घोषित किया गया। सर्वेक्षण में 37लाख ना​गरिकों ने भाग लिया जिनसे 6 प्रश्न पूछे गए थे और 18 लाख जवाब मिले थे।

देखिए मोदी का वीडियो

Related posts

ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा ?

pratiyush chaubey

एमपी : जवानों की बस पलटी, 10 घायल

Rahul srivastava

जनता ने दिया रोजगार और मंहगाई के मुद्दों पर पीएम मोदी का साथ, सर्वे में खुलासा

Rani Naqvi