यूपी

सरकारी शय में हो रहा है जमींनो पर अवैध कब्जा

land1 सरकारी शय में हो रहा है जमींनो पर अवैध कब्जा

सोनभद्र। पुलिस लाइन के नजदीक कूरा ग्राम सभा के मुसंही गाँव से जमीनों लोगों द्वारी अवैध कब्ज़ा करने का मामला सामने आया है। जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि 80 प्रतिशत लोग जमीनों पर अवैध कब्जा करके मकान बना रहे हैं और जमीने घेर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि कई बार एसडीएम और एडीएम को सूचना दी गई लेकिन मिलीभगत होने के कारण प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

land1 सरकारी शय में हो रहा है जमींनो पर अवैध कब्जा
सोनभद्र के जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर पुलिस लाइन के पास जमीनों पर लोग अवैध कब्जा कर स्थाई आवासों का निर्माण कर रहे हैं और अवैध कब्जा करके 250 घरों का निर्माण कर लिया गया है,लेकिन कई बार सूचना देने के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी एसडीएम और तहसीलदार चुप्पी साधे हुए हैं। भारत ख़बर ने जब एसडीएम और तहसीलदार से इस मामले में बात करनी चाही तो दोनों ने ही मामले की जानकारी होने के बाद भी कैमरे पर बोलने से मना कर दिया।

rp praveenpatel sonbhadra सरकारी शय में हो रहा है जमींनो पर अवैध कब्जा प्रवीण पटेल, संवाददाता

Related posts

चारा घोटाला: पहले जेल फिर अस्पताल जाएंगे राजद प्रमुख लालू यादव

mahesh yadav

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

Rahul

बीएचयू प्रशासन उपद्रवी छात्रों को लेकर सख्त, 50 छात्रों के दोबारा प्रवेश पर लगी रोक

Ankit Tripathi