featured देश

ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा ?

sonia mamta ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा ?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पांच दिवसीय दिल्ली दौरे के तीसरे दिन कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की। ये मुलाकात 10 जनपथ में ऐसे समय में हुई है जब विपक्ष की एकजुटता को लेकर लगातार चर्चा हो रही है।

बीजेपी के खिलाफ मुकाबला करने का आह्वान

बता दें कि सोनिया गांधी से मुलाकात के पहले ममता बनर्जी ने एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ मुकाबला करने का आह्वान किया था। ममता ने कहा कि सोनिया गांधी चाहती हैं कि विपक्षी दलों की एकजुटता हो। कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों पर विश्वास है। वहीं आज ही ममता बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगी।

GDP, अर्थव्यवस्था की हालत खराब है- ममता

ममता से ये पूछने पर कि संयुक्त मंच का नाम क्या होगा ? इस पर ममता ने कहा कि अभी बच्चे को जन्म नहीं हुआ है और हो-हल्ला शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि GDP, अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं। खेला अभी खत्म नहीं हुआ है, अब पूरे देश में खेला होगा।

ममता ने कहा कि किसी को तो नेतृत्व करना ही है, समय आने पर चर्चा करेंगे। मैं अपनी राय नहीं थोपना चाहती। मैं सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल से मिल रही हूं।

Related posts

नीलगाय के मामले पर आमने-सामने मोदी सरकार के 2 मंत्री

bharatkhabar

कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के खिलाफ, अमेरिका में कश्मीर हिंदू फाउंडेशन ने किया प्रदर्शन

Kalpana Chauhan

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 86 अंक की बढ़त, निफ्टी 17870 के करीब

Rahul