Breaking News यूपी

बढ़ गए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, जानिए क्या है नया बदलाव

बढ़ गए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, जानिए क्या है नया बदलाव

लखनऊ: कोरोना संक्रमण का असर खत्म होते ही रेलवे स्टेशन पर आवाजाही शुरू हो गई है। इसी को देखते हुए अब प्लेटफार्म टिकट की सुविधा दोबारा शुरू की जा रही है, लेकिन इस बार प्लेटफार्म टिकट खरीदने के लिए ज्यादा पैसे अदा करने होंगे।

₹30 का मिलेगा प्लेटफार्म टिकट

रेलवे स्टेशन पर ऐसे लोग जो अपने साथियों को छोड़ने जाते हैं या उनका ट्रेन का टिकट नहीं होता। सभी प्लेटफार्म टिकट का इस्तेमाल करते हैं। पहले यह ₹10 का मिलता था, अब दोबारा काउंटर खुलने के बाद प्लेटफार्म टिकट के लिए ₹30 अदा करने होंगे। धीरे-धीरे राजधानी लखनऊ से अलग-अलग हिस्सों के लिए यात्रियों का आवागमन शुरू हो गया है, इसी को ध्यान में रखते हुए 13 जून रात 12:00 बजे से सभी मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट मिलना शुरू हो गया।

जल्द खुलेंगे स्टेशन के अनारक्षित काउंटर

रेलवे स्टेशन पर आरक्षित टिकट के काउंटर भी जल्द ही खुलने लगेंगे। इस दौरान सभी गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा, रेलवे ने यह भी संभावना जताई है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर ही पैसेंजर ट्रेन को भी संचालित किया जाएगा। यात्री अब एक जगह से दूसरी जगह आने जाने लगे हैं, सब कुछ पहले की तरह सामान्य होने लगा है। ऐसे में रेलवे महत्वपूर्ण जरूरतों में से एक है, इसीलिए यह सुविधा भी शुरू की जा रही है। पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए रेलवे बोर्ड अलग-अलग विभागों से बातचीत कर रहा है, जल्द ही इस विषय में निर्णय लिया जाएगा।

Related posts

नई पीढ़ी को मानना चाहिए माता-पिता का कहना, ना दें तकलीफ : शिवपाल

shipra saxena

गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार शामिल हुई यूएई की सेना

kumari ashu

यूपी पंचायत चुनाव: जारी नहीं होगी लिस्ट, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Pradeep Tiwari