Breaking News यूपी

विश्व रक्तदाता दिवस पर सीएम ने दिया संदेश, कहा रक्तदान महादान

सीएम योगी का कोरोना पर प्रहार, रिकॉर्ड टेस्टिंग के साथ रिकवरी रेट पहुंचा 98 प्रतिशत

लखनऊ: 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है।

ट्वीट करके दिया संदेश

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके विश्व रक्तदाता दिवस पर संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को विश्व रक्तदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता का सेवक होता है। इसीलिए हमें समाज में रक्तदान के विषय में फैली सभी भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत है। मानवता की अमूल्य जीवन की रक्षा के लिए सभी को आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए।

पहली बार 2004 में मनाया गया

बता दें कि सबसे पहली बार 2004 में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया था। इसकी शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई थी। पूरे विश्व में सुरक्षित रक्त की आवश्यकता और जीवन रक्षा का उद्देश्य लेकर जागरूकता बढ़ाने का काम इस अभियान में किया जाता है। मरीजों को समय पर रक्त मिल जाए इसके लिए जरूरी है कि अच्छी मात्रा में रक्तदान हो। साल 2021 में विश्व रक्तदाता दिवस की थीम ‘रक्त दो और दुनिया को धड़काते रहो’ है।

Related posts

यीगो कैबिनेट में मिली GST को मंजूरी, 20 लाख से कम टर्नओवर के लिए पंजीकरण नहीं होगा जरूरी

Pradeep sharma

उत्तराखण्ड में रूझानों में भाजपा को पूर्ण बहुमत

kumari ashu

सैंपऊ के राजकीय महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

Aman Sharma