Breaking News featured देश यूपी

नई पीढ़ी को मानना चाहिए माता-पिता का कहना, ना दें तकलीफ : शिवपाल

akhilesh mulayam shivpal नई पीढ़ी को मानना चाहिए माता-पिता का कहना, ना दें तकलीफ : शिवपाल

लखनऊ। यूपी में सत्ता खो चुके अखिलेश यादव पर मानो जैसे एक के बाद एक पहाड़ गिर रहे हो। पहले अध्यक्ष से मार्गदर्शक बने पिता मुलायम सिंह यादव ने उनपर कहना ना मानने की बात कही तो वहीं समाजवादी के प्रवक्ता रहे गौरव भाटिया ने रविवार को सत्ताधारी पार्टी का दामन था। लेकिन ये कारवां यहीं नहीं रुका अब इस पिता के बयान ए दर्द का समर्थन चाचा शिवपाल ने भी किया है।

akhilesh mulayam shivpal नई पीढ़ी को मानना चाहिए माता-पिता का कहना, ना दें तकलीफ : शिवपाल

शिवपाल ने अपने भतीजे को नसीहत देते हुए कहा है कि नई पीढ़ी को माता-पिता का कहना मानना चाहिए और उन्हें तकलीफ नहीं देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जब किसी को बिना मेहनत के सब कुछ मिल जाता है तो वो आदमी सही समय पर फैसला नहीं ले पाता।

वहीं जब मीडिया ने उनसे नई पार्टी के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जब किसी को बिना मेहनत के सब मिल जाता है तो वो शख्स सही समय पर फैसला नहीं ले पाता है। बता दें कि सपा कुनबे में फिर से ऑल इज वेल नहीं है। इस बात की खुलासा उस समय हुआ जब मैनपुरी में रैली के दौरान मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश का नाम लेते हुए कहा था कि जो बेटा बाप का नहीं हुआ वो किया का नहीं हो सकता। मैंने अखिलेश को सीएम बनाया। क्या आपको लगता है कि कोई बाप अपने रहते हुए बेटे को सीएम बनाएगा?

मुलायम का बयान ए दर्द यहीं नहीं रुका इसके आगे उन्होंने कहा, मेरा जितना अपना मेरे बेटे ने किया उतना पहले कभी नहीं हुआ। भले ही चुनाव के नतीजे आने और यूपी में भाजपा की सरकार बने कई दिन बीत चुके है लेकिन मुलायम का चुनाव के बाद सार्वजनिक रुप से दिया गया ये पहला बयान है।

Related posts

यूपी: साढ़े चार साल में योगी सरकार ने डीबीटी के जरिए दिए 2.75 लाख करोड़, DBT से खत्म हुई सब्सिडी के नाम पर लूट

Saurabh

चीन के ओबीओआर को जवाब देने के लिए जापान भारत के साथ मिलकर बनाएगा रणनीति

Breaking News

श्रीनगर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

bharatkhabar