featured Breaking News देश पंजाब राज्य

एलफिंस्टन हादसा: सरकार के फैसले की आलोचना, सिविलियन के लिए सेना सबसे आखिरि विकल्प

stampede एलफिंस्टन हादसा: सरकार के फैसले की आलोचना, सिविलियन के लिए सेना सबसे आखिरि विकल्प

मुंबई एलफिंस्टन ब्रिज हादसे में अब रेलवे प्रशासन और सेना मिलकर ब्रिज का पुननिर्माण करने वाली है। लेकिन सरकार के इस कदम को अब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि सेना को युद्ध नीति के लिए तैयार किया जाता है ना कि आम लोगों की मदद के लिए सेना को तैयार किया जाता है।

stampede एलफिंस्टन हादसा: सरकार के फैसले की आलोचना, सिविलियन के लिए सेना सबसे आखिरि विकल्प

पंजाब के सीएम अरमिंदर सिंह ने ट्वीट कर सलाह दी कि निर्मला सीतारमण को रक्षा शक्ति का प्रयोग आम लोगों के लिए नहीं करना चाहिए। इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि यह परिस्थिति बेहद ही गंभीर है। सेना का सहारा लेना सबसे आखिरी विकल्प होता है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो स्पीड डायल में सेना का नंबर सबसे पहले आ जाएगा।.

 

मुंबई के एलफिंस्टन ब्रिज पर यह हादसा 29 सितंबर को हुआ था। यह हादसा बारिश के वक्त भगदड़ मचने के कारण हुआ था। हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा था कि भारी बारिश के कारण कई लोग ब्रिज पर जमा हो गए थे। ब्रिज काफी कमजोर था वह डगमगाने लग गया था। इस बीच अफवाह फैलने के कारण लोगों में भगदड़ मच गई थी। आपको बता दें कि अब उस ब्रिज के पुननिर्माण का फैसला लिया गया है और इस ब्रिज को रेलवे मंत्रालय तथा सेना मिलकर बनाने वाली है। इसके लिए मंगलवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, रेलवे मंत्री पीयूष गोयल और सीएम देवेंद्र फडणीस जायजा लेने के लिए पहुंचे।

Related posts

यूपी: स्नातक व परास्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 13 अगस्त तक!

sushil kumar

कोरोना संक्रमितों की संख्या में आयी गिरावट

sushil kumar

आम आदमी पार्टी को पूरे हुए पांच साल, लोगों के दिलों में अभी-भी कायम कई सवाल

Breaking News