featured Breaking News देश बिहार राज्य

जहरीली शराब मामला: अवैध शराब का आरोपी निकला JDU प्रखंड अध्यक्ष, तेजस्वी ने साधा निशाना

tejaswi yadav 2 जहरीली शराब मामला: अवैध शराब का आरोपी निकला JDU प्रखंड अध्यक्ष, तेजस्वी ने साधा निशाना

बिहार में इन दिनों जहरीली शराब का मुद्दा खूब जोर परड़ रहा है। यहां तक की इस मुद्दे ने राजनीतिक मोड ले लिया है। अवैध शराब तस्करी मामले में पुलिस भी काफी सक्रिय हो गई है। लेकिन इस सब के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में वह राकेश सिंह नामक युवक के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि खबर आ रही है कि यह सब जब सीएम नीतीश के कानों में गया तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए राकेश सिंह को बाहर निकाल दिया।

tejaswi yadav 2 जहरीली शराब मामला: अवैध शराब का आरोपी निकला JDU प्रखंड अध्यक्ष, तेजस्वी ने साधा निशाना
tejaswi yadav tweet

राकेश सिंह के बारे में बताया जाए तो यह जहरीली शराब पीकर मारे गए लोगों का मुख्य आरोपी है। यहां तक की आरोपी राकेश सिंह बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू का प्रखंड अध्यक्ष है। यह फोटो सितंबर महीने की बताई जा रही है। यह फोटो उस वक्त की है जब दहेज प्रथा के खिलाफ कदम उठाने वाले हरेंद्र सिंह को सीएम आवास पर सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था। जिस वक्त राकेश भी वहां मौजूद था और उसने यह फोटो ली थी। ऐसे में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘नीतीश जी का शराबबंदी ढोंग है।जदयू के पदाधिकारी ही ज़हरीली शराब का धंधा कर पार्टी फ़ंडिंग करते है। फिर CM “छवि कुमार” उन्हें सेल्फ़ी से नवाजते है।’ तेजस्वी यादव ने एक और ट्वीट किया और कहा कि ‘ज़हरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी को सम्मान सहित नीतीश जी ने CM आवास पर बुलाकर सम्मानित किया। आरोपी जदयू का प्रखंड अध्यक्ष भी है। ठोंको ताली शराबबंदी के नाम पर’

 

वही दूसरी तरफ लालू यादव भी सीएम नीतीश कुमार पर वार करने से पीछे नहीं रहे हैं। लालू यादव ने कहा था कि बिहार में शराबबंदी होने के कारण शराब की होम डिलिवरी की जा रही है। आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी है। लेकिन फिर भी कुछ दिन पहले मामला सामने आया था जिसमें चार युवकों की जहरीली शराब पीकर मौत हो गई थी। यहां तक की कुछ युवकों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था।

Related posts

Counting Day Celebrations: कोरोना को लेकर EC सख्त, 2 मई और इसके बाद विजय जुलूस पर लगाया बैन

Saurabh

सपा की सरकार बनाने का लिया प्रण

Aditya Mishra

कश्मीर में तनाव बरकरार, मृतकों की संख्या 38 हुई

bharatkhabar