featured Breaking News देश

कश्मीर में तनाव बरकरार, मृतकों की संख्या 38 हुई

Kashmir Curfew कश्मीर में तनाव बरकरार, मृतकों की संख्या 38 हुई

श्रीनगर। हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की भारतीय सेना के हाथों मौत के बाद जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान घायल एक और व्यक्ति की गुरुवार को मौत हो गई। इसके साथ ही कश्मीर में जारी ताजा हिंसा में मृतकों की संख्या 38 हो गई। गुरुवार को मृत व्यक्ति की पहचान दक्षिणी कश्मीर निवासी इरशाद अहमद दार के रूप में हुई है।

Kashmir Curfew

दार श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल में बीते दो दिनों से भर्ती था। अपने गृह नगर कुलगाम में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दार को गोली लगी थी।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच किसी ताजा झड़प की खबर नहीं है, हालांकि घाटी में कर्फ्यू और अलगाववादियों की ओर से बुलाई गई हड़ताल जारी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “घाटी के सभी 10 जिलों के सभी बड़े कस्बों में तथा श्रीनगर के पुराने इलाकों में कर्फ्यू जारी रहेगा।”

सुरक्षा बलों ने नौ जुलाई को वानी और उसके दो सहयोगियों को मार गिराया था, जिसके बाद घाटी में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़क उठे।

उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला कस्बे और जम्मू के बनिहाल कस्बे के बीच रेल सेवाएं छठे दिन गुरुवार को भी बंद रहीं। सामूहिक विरोध प्रदर्शनों पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से मोबाइल सेवाएं एवं मोबाइल इंटरनेट सेवाएं गुरुवार को भी बंद रहीं।

(आईएएनएस)

Related posts

निजीकरण के विरोध में पीजीआई कर्मचारी महासंघ

Shailendra Singh

अहंकार ही सारे दुःख का मूल कारण: मुक्तिनाथानन्द

Aditya Mishra

कोरोना को लेकर WHO ने की भारत की तारीफ, कहा इससे निपटने के लिए भारत के पास शानदार क्षमता

Shubham Gupta