featured देश

Counting Day Celebrations: कोरोना को लेकर EC सख्त, 2 मई और इसके बाद विजय जुलूस पर लगाया बैन

election 1 Counting Day Celebrations: कोरोना को लेकर EC सख्त, 2 मई और इसके बाद विजय जुलूस पर लगाया बैन

EC Bans Counting Day Celebrations: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन 2 मई और उसके विजय जुलूस पर बैन लगा दिया है। आपको बता दें कि दो मई को पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और केरल में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी पंचायत चुनाव के नतीजे इसी दिन आएंगे।

मद्रास हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

कोरोना की दूसरी लहर के बीच चुनावी रैलियों और रोड शो ना बंद करने को लेकर चुनाव आयोग की काफी आलोचना हुई थी। सोमवार को मद्रास हाई कोर्ट ने भी चुनाव आयोग की जमकर फटकार लगाई थी। मद्रास हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को कोरोना की दूसरी लहर के लिए इकलौता जिम्मेदार बताया।

एक और दो मई को संपूर्ण लॉकडाउन करें विचार- मद्रास हाई कोर्ट

मद्रास उच्च न्यायालय ने विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर सोमवार को तमिलनाडु एवं पुडुचेरी की सरकार को एक और दो मई को संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर विचार करने के निर्देश दिए। अदालत ने कहा कि इन दो दिनों के दौरान केवल मतगणना और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही अनुमति प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले से ही घोषणा की जा सकती है ताकि तमिलनाडु और पुडुचेरी की जनता पहले से ही सतर्क रहेगी।

Related posts

राजधानी में मास्क नहीं लगाने वालों का कटा चालान

sushil kumar

अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की कार्यवाही जारी, ध्वस्त किया अवैध निर्माण

Vijay Shrer

पाकिस्तान की फेमस सूफी दरगाह में आत्मघाती हमला, 70 की मौत कई घायल

shipra saxena