Breaking News दुनिया

शादी का विरोध कर रही दुल्हन ने दूध में मिलाया जहर, 13 लोगों की मौत

bride शादी का विरोध कर रही दुल्हन ने दूध में मिलाया जहर, 13 लोगों की मौत

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान में जबरन शादी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। इसी घटना के चलते पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। पाकिस्तान में जबरन शादी का विरोध कर रही लड़की ने पती को मारने की साजिश रची। इसके लिए लड़की ने अपने पति को मारने का प्लान बनाया और दूध में जहर मिला दिया, लेकिन परिणाम उल्टा पड़ गया। दुल्हन का जहर मिलाया हुआ दूध परिवार के सदस्यों ने पी लिया। इसके चलते 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 14 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है।bride शादी का विरोध कर रही दुल्हन ने दूध में मिलाया जहर, 13 लोगों की मौत

घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ जिले के दौलताबाद की है। पुलिस के मुताबिक लड़की आसिया के परीजनों ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी अमजद से कर दी थी। शादी का विरोध कर रही लड़की कुछ दिन बाद ही अपने पिता के घर वापस आ गई, लेकिन उसके घरवालों ने उसे जबरन ससुराल वालों के घर पर भेज दिया। नाराज आसिया ने अपने पति को मारने की साजिश रची, लेकिन उसके इस दाव से परिवार के 13 लोगों  की मौत हो गई।

पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक ये घटना छह दिन पुरानी है। बता दें कि आसिया ने अपने पति को मारने के लिए उसे जहर वाला दूध पिलाना चाहा, लेकिन उसने कुछ कारणवश दूध को पीने से इनकार कर दिया। बाद में आसिया की सास ने उसी दूध से दही जमाकर लस्सी बना ली। उस लस्सी को घर के 28 लोगों ने पी लिया, जिनमें से 13 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई और बाकी के 14 लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़े रहे हैं। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसके कथित प्रेमी की भी तलाश की जा रही है, क्योंकि इस हत्याकांड में उसका हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है।

 

Related posts

व्यापारियों को बड़ी राहत: लाॅकडाउन में दर्ज हुए मुकदमें वापस लेगी योगी सरकार

Aman Sharma

पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर में हुई बेपटरी, 14 यात्री घायल, 11 ट्रेनें रद्द, सहायता नम्बर जारी

bharatkhabar

जब गंगा की उफान में समा गए मौसेरे भाई, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra