featured बिज़नेस

दिल्ली में सभी पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, लोगों को पेट्रोल को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है

नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली में रहते हैं या फिर आज किसी काम से दिल्ली आने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी हैं। क्योंकि सोमवार को दिल्ली में सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इसलिए लोगों को पेट्रोल को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने दिल्ली के करीब 400 पेट्रोल पंपों को बंद रखने की घोषणा की है। DPDA का कहना है कि दिल्ली सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में कोई कटौती नहीं कर रही है, जबकि दूसरे राज्यों ने केंद्र द्वारा कटौती के तुरंत बाद वैट में कटौती कर दी। इसी के विरोध में पंपों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।

आज जनता को थोड़ी राहत, पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे सस्ता

दिल्लीवाले अपनी गाड़ी की टंकी फुल करा लें

बता दें कि डीपीडीए के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया के मुताबिक पेट्रोल-डीजल समेत CNG पंप सोमवार को सुबह 6 बजे से लेकर अगर दिन यानी मंगलवार सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे। इसलिए दिल्लीवाले आज ही अपनी गाड़ी की टंकी फुल करा लें। पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत के बावजूद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उनकी सरकार वैट में कोई कटौती नहीं करेगी। जिसके बाद DPDA ने विरोध में सभी 400 पंपों को बंद रखने का फैसला लिया।

लोग उत्तर प्रदेश या हरियाणा से ईंधन खरीद रहे हैं

दरअसल, दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फर्क होने के चलते लोग उत्तर प्रदेश या हरियाणा से ईंधन खरीद रहे हैं, जिससे दिल्ली के पेट्रोल पंप घाटे में चल रहे हैं। सिंघानिया ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों के मुकाबले दाम में अंतर होने की वजह से दिल्ली में डीजल की बिक्री में 50 से 60 प्रतिशत और पेट्रोल की बिक्री में इस तिमाही में 25 प्रतिशत तक गिरावट आई है। डीपीडीए के अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को दिल्ली के सभी 400 पंप पेट्रोल, डीजल की न ही खरीद करेंगे और न ही बिक्री होगी। गौरतलब है कि बीते 4 अक्टूबर को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल और डीजल पर 2.50 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया था। जिसके बाद कई राज्यों ने इसे तुरंत लागू करते हुए जनता को राहत दी थी। लेकिन दिल्ली सरकार ने वैट कम करने से मना कर दिया था।

Related posts

14 दिसंबर 2021 का पंचांग: जानें आज शुभ मुहूर्त और राहु काल

Rahul

अजब पुलिस का गजब फर्जीवाड़ा! कहीं भाई तो कहीं साला; ड्यूटी किसी और की, बजाए कोई और

Shailendra Singh

पंजाब में नशा तस्करों पर कसा शिकंजा,42 नशा तस्करों की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त

rituraj