featured यूपी

अजब पुलिस का गजब फर्जीवाड़ा! कहीं भाई तो कहीं साला; ड्यूटी किसी और की, बजाए कोई और

अजब पुलिस का गजब फर्जीवाड़ा! कहीं भाई तो कहीं साला; ड्यूटी किसी और की, बजाए कोई और

अयोध्याः पुलिस विभाग में हैरान कर देने वाले मामले अक्सर सामने आते ही रहते हैं, लेकिन रामनगरी अयोध्या में जो मामला सामने आया है, उसने पुलिस विभाग के बड़े फर्जीवाड़े की पोल खोल कर रख दी है। कोतवाली नगर में एक फर्जी सिपारी अपने भाई के नाम पर ड्यूटी बजा रहा था।

मामला सामने आने के बाद उसके साथ पुलिस कर्मियों ने ही आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। गौर करने वाली बात ये है कि फर्जी सिपाही विवेक शर्मा के खिलाफ उसके तैनाती स्थल कोतवाली नगर में ही मुकदमा दर्ज किया गया है।

2019 में भाई ने दी थी सिपाही भर्ती की परीक्षा

साल 2019 में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में विवेक शर्मा के भाई दयाशंकर शर्मा ने परीक्षा दी थी। जब जॉइनिंग की प्रक्रिया हुई तो दयाशंकर की जगह उसके भाई विवेक ने ज्वाइन किया। आरोपी सिपाही विवेक ट्रेनिंग के बाद अयोध्या कोतवाली में तैनात था। आरोपी फर्जी सिपाही आगरा का मूल रूप से रहने वाला है।

भाई की भी जल्द होगी गिरफ्तारी

एससपी शैलेश पांडेय का कहना है कि गिरफ्तार सिपाही अपने भाई के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था। जांच में फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तो विवेक के खिलाफ थाना कैंट पुलिस को विवेचना दी गई। जांच में मामला उजागर होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई। वहीं, पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में विवेक के भाई दयाशंकर को भी जल्द गिरफ्तार करेगी। बता दें कि गिरफ्तार विवेक के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468,471, 409, 120 बी, 170, 171 के तहत कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुरादाबाद में भी आ चुका है ऐसा ही मामला

गौरतलब है कि यूपी पुलिस विभाग में ये कोई पहला मामला नहीं है, ऐसा ही एक मामला पहले भी मुरादाबाद जिले से सामने आ चुका है, जहां एक युवक अपने जीजा के नाम पर पांच सालों तो सिपाही पद पर तैनात रहा। पुलिस विभाग को फर्जीवाड़े की सूचना मिली तो जांच की गई। जिसके बाद आरोपी सुनील उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के जीजा अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

वेलेंटाइन डे पर दून वासियों ने ‘संस्कृति रक्षकों’ को कंट्रोल रखने के लिए किया देहरादून पुलिस का शुक्रिया

Rani Naqvi

स्मृति ईरानी पर कन्हैया की चुटकी कहा: बाय-बाय

bharatkhabar

आईएस की धमकी: भारत से लेंगे कश्मीर, बाबरी मस्जि‍द, गुजरात और मुजफ्फरनगर का बदला

bharatkhabar