featured पंजाब राज्य

पंजाब में नशा तस्करों पर कसा शिकंजा,42 नशा तस्करों की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त

एवेनफील्ड प्रॉपर्टीज मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गिरफ्तार हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज पहली बार अपनी बेटी मरियम नवाज से मुलाकात की। पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के नेता सीनेटर परवेज रशीद ने कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने जेल में आज शरीफ परिवार से मुलाकात की। लंदन में चार लग्जरी फ्लैट के मालिकाना हक को लेकर छह जुलाई को जवाबदेही अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद शरीफ (68), उनकी बेटी मरियम (44) और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर रावलपिंडी के आदियाला जेल में क्रमश: दस वर्ष, सात वर्ष और एक वर्ष कैद की सजा भुगत रहे हैं। जियो टीवी ने खबर दी कि आदियाला जेल से बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए राशिद ने कहा कि आज पहली बार पिता-पुत्री में मुलाकात हुई। यह तथ्य जेल नियमों के विपरीत है। गौरतलब है कि अदियाला जेल में बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ कैदियों द्वारा नारेबाजी के बाद जेल प्रशासन ने नवाज की गतिविधियां सीमित कर दी हैं। शरीफ को अब मस्जिद में नमाज भी नहीं पढ़ने दी जाएगी। इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो, जेल प्रशासन शरीफ और उनकी बेटी मरियम को सिहाला रेस्ट हाउस में शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है। 'डॉन न्यूज' के मुताबिक, एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात सिहाला रेस्ट हाउस में एक बम निरोधक दस्ता भेजा गया ताकि शरीफ और मरियम को भेजने से पहले यह सुनिश्चित किया जा सके कि परिसर में किसी तरह का विस्फोटक न हो।

नई दिल्ली:पंजाब में नशे के खिलाफ मुहिम के तहत मोगा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ -2 के तहत 42 नशा तस्करों की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। इसके अलावा 29 अन्य तस्करों की करीब 6 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई है। एसएसपी गुरप्रीत सिंह तूर ने कहा कि इस जिले के कुल 73 नशा तस्करों की इस धंधे से अर्जित संपत्ति को जब्त किया गया है। जब्त की गी संपत्ति की कुल राशी करीब 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

17 पंजाब में नशा तस्करों पर कसा शिकंजा,42 नशा तस्करों की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त

पंजाब: ड्रग्स तस्करों को मिलेगी फांसी! राज्य सरकार ने भेजा केंद्र सरकार को प्रस्ताव

42 तस्करों की 11 करोड़ रुपये की जायदाद जब्त कर ली गई है और अब वह संपत्ति अदालत की आज्ञा के बिना बेची या किसी ओर नाम पर तबदील नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बाकायदा राजस्व विभाग को रिकॉर्ड में लाल स्याही से इंदराज करने के लिए सूची सौंपी गई है।

उन्होंने कहा कि नशा तस्कर अपने काले कारनामों से बाज आएं और चिट्टे के व्यापारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बाकी नशा तस्करों की संपत्ति के विवरण एकत्रित करना शुरू कर दिया है, जिससे अदालतों में यह विवरण भेजकर नशा तस्करी स्रोत से अर्जित की संपत्ति कब्जे में लेने की कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

थाना कोट ईसे खां के तहत नशे की तस्करी के लिए बदनाम गांव दौलेवाला के सबसे अधिक तस्करों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई हुई है। इनमें गांव दौलेवाला के तीन सगे भाइयों गिंदर सिंह और छिंदर सिंह और इंद्र सिंह के अलावा पिप्पल सिंह, हरसिमरन कौर, हरदेव सिंह उर्फ देव और नरिंदर निप्पी सभी निवासी मोगा सहित अन्य शामिल हैं।

 

ऋतु राज

Related posts

MP : पहले युवक के अंडरवियर में डाला पेट्रोल, फिर लगाई आग , जाने पूरा मामला

Rahul

बिहार: सनसनीखेज वारदात से दहला जिला, जमीनी विवाद में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या

pratiyush chaubey

रश्मिका मंदाना का फ़िल्म ‘पुष्पा’ का फर्स्ट लुक आया सामने, पोस्टर देख फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट

Neetu Rajbhar