featured देश पंजाब राज्य

पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट में पीएम मोदी किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे

09 61 पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट में पीएम मोदी किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे

चंडीगढ़। पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम मोदी की रैली शिरोमणि अकाली दल के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। इसको कामयाब बनाने के लिए अकाली दल भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया है। क्योंकि प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह फसलों के एमएसपी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का बड़ा चुनावी ऐलान किया था। उसके बाद वह पहली रैली होगी जिसमें देश के प्रधानमंत्री किसानों से सीधा संवाद करेंगे।

 

09 61 पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट में पीएम मोदी किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे

 

 

बता दें कि पीएम मोदी की रैली को लेकर पंजाब की सियासत भी गरमा गई है। पंजाब के खाद्य मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि एमएसपी को बढ़ाया जाना किसानों को लॉलीपॉप देने के बराबर है। अगर सरकार किसानों के प्रति गंभीर है तो केंद्र सरकार किसानों का कर्जा माफ करें। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करें। जो कि उसने 2014 के चुनावी वादों में किसानों को लेकर किया था। पंजाब के मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने के लिए अकाली और भाजपा ने भरसक प्रयास किए हैं। लेकिन प्रदेश की जनता और किसान जानते हैं कि असल में किसानों की हिमायती कौन सी पार्टी है। वो डॉ मनमोहन सिंह ही थे जिन्होंने किसानों के ऋण माफ किया था।

वहीं पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेता कंवर संधू ने रैली पर होने जा रहे हैं खर्चे को लेकर सवाल उठाए। संधू ने कहा जितना पैसा रैली पर खर्च किया जा रहा है। अगर उस पैसे का उपयोग किसानों की आर्थिक हालात को सुधारने के लिए किया जाता है तो ज्यादा अच्छा था। उन्होंने भाजपा और अकाली पार्टी पर आरोप लगाए कि एमएसपी और किसानों के बहाने अकाली और भाजपा आने वाले लोकसभा चुनाव में वोट बैंक की जमीन तलाश रहे हैं, तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि इससे उन्हें फायदा नहीं होने वाला। ना ही भाजपा का पंजाब में कोई जनाधार इन रैलियों के माध्यम से बढ़ने वाला है।

साथ ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने प्रधानमंत्री की रैली को लेकर कहा कि यह एक ऐतिहासिक रैली होगी, जिसमें 3 राज्यों के किसान इस रैली को सफल करने के लिए पहुंचेंगे। साथ ही एमएसपी को लेकर कहा कि यह केंद्र सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला है, जिससे किसानों की आर्थिक हालत में काफी फायदा होने वाला है। खासकर पंजाब के किसानों को धान की फसल में बढ़ी हुई एमएसपी से जिसको लेकर पंजाब के किसान ने कई सालों तक लड़ाई लड़ी है। आज देश के प्रधानमंत्री ने फसलों की एमएसपी को बढ़ाए जाने से उनके सपनों को पूरा किया है। वहीं पंजाब बीजेपी के अध्य्क्ष स्वेत मालिक ने कहा कि नरेंद्र मोदी ही किसान के बेटे हैं।

Related posts

प्रीपेड इलेक्ट्रिक मीटर को लेकर सुनील भराला ने सीएम-ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात

Pradeep sharma

शेयर मार्केट में शुक्रवार को भारी उछाल, रिलायंस के शेयर में 4.10 फीसदी तेजी, सेंसेक्स पहुंचा 58 हजार पार

Saurabh

शाहीन बाग से सीएए के खिलाफ बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

Rani Naqvi