featured देश पंजाब राज्य

पंजाब: ड्रग्स तस्करों को मिलेगी फांसी! राज्य सरकार ने भेजा केंद्र सरकार को प्रस्ताव

35 पंजाब: ड्रग्स तस्करों को मिलेगी फांसी! राज्य सरकार ने भेजा केंद्र सरकार को प्रस्ताव

नई दिल्ली: पंजाब कैबिनेट ने नशा तस्करों को रोकने के लिए के लिए फांसी का प्रस्ताव पास कर दिया है। पंजाब कैबिनेट ने मृत्यु दंड के प्रावधान का प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजा है। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पंजाब सिविल सचिवालय में हुई पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया।

35 पंजाब: ड्रग्स तस्करों को मिलेगी फांसी! राज्य सरकार ने भेजा केंद्र सरकार को प्रस्ताव

सरकार ने लिया था एक और फैसला

आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने एक और फैसला लिया था जिससे पंजाब में ड्रग्स की बढ़ती समस्या को कम करने में कुछ मदद मिलने की उम्मीद है। बीते 10 मई को पंजाब सरकार ने हथियार का लाइसेंस लेने के लिए लोगो को डोप टेस्ट करवाना जरूरी कर दिया था। और डोप टेस्ट के माध्यम से यह जानने की कोशिश की जाएगी, कि हथियार का लाइसेंस लेने वाला युवक कहीं कोई नशा तो नहीं करता है। अगर डोप टेस्ट में नशे की मात्रा पाई गई तो पंजाब में जीवन भर हथियार के लाइसेंस से वंचित रहना पड़ेगा।

कई बार हो चुके हैं विरोध प्रदर्शन

मालूम हो कि पंजाब में ड्रग्स की समस्या बेहद गंभीर है और पंजाब के युवाओं की बेहद बड़ी तादाद ड्रग्स नशे की गिरफ्त में है। इसी मुद्दे को लेकर पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिरोमणि अकाली दल को हराकार कांग्रेस पार्टी ने सत्ता हासिल की थी। पंजाब में ड्रग्स की समस्या को लेकर कई बार वहां विरोध प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं लेकिन इस समस्या के पूरी तरह खात्मे को लेकर अभी भी खास सफलता मिलती नहीं दिख रही है।

Related posts

महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में LIVE अपडेट: प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- हाई कोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में हो जांच

Saurabh

इंग्लैड के कप्तान जो रूट, विराट कोहली की तरह बेहतरीन बल्लेबाज नहीं हैं- माइक ब्रेयरली

mahesh yadav

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू,घटा किराया

mohini kushwaha