featured देश बिज़नेस

पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर भी बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत

पेट्रोल डीजल पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर भी बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज फिर पेट्रोल डीजल की खुदरा कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत ₹97.81 और प्रति लीटर डीजल की कीमत ₹89.07 हो गई है। आपको बता दें तेल कंपनियों द्वारा गुरुवार को पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि आज से मिलाकर अब तक दिल्ली में पेट्रोल डीजल की खुदरा कीमतों में 2.40 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। 

प्रमुख शहरों में पेट्रोल की नई कीमत
  • नई दिल्ली – 97.81 रुपए/प्रति लीटर
  • मुंबई सिटी – 112.51 रुपए/प्रति लीटर
  • कोलकाता – 107.18 रुपए/प्रति लीटर
  • चेन्नई – 103.67 रुपए/प्रति लीटर
प्रमुख शहरों में डीजल की नई कीमत
  • आगरा – 89.08 रुपए/प्रति लीटर
  • अहमदाबाद – 91.68 रुपए/प्रति लीटर
  • बेंगलुरु – 87.37 रुपए/प्रति लीटर
  • दिल्ली – 89.07 रुपए/प्रति लीटर
  • फरीदाबाद – 89.83 रुपए/प्रति लीटर
ऐसे चेक करें अपने शहर का हाल

रोजाना देश की तीन आयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल  HPCL, बीपीसीएल BPCL और आईओसी IOC सुबह 6:00 बजे  पेट्रोल डीजल की नई कीमत जारी करते हैं। अपने शहर के पेट्रोल डीजल के नए स्टेटस को जाने के लिए आप इनकी अधिकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं। वही मोबाइल पर एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमत को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 92249 92249 नंबर पर मैसेज कर पेट्रोल डीजल की नई कीमत का पता कर सकते हैं। आपको RSP <<स्पेस <<पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर ऐसे मैसेज भेजना पड़ेगा और यदि आप दिल्ली में है तो आपको s.m.s. के जरिए RSP <<स्पेस <<102072 लिखकर 92249 92249 पर एस एम एस करना होगा।

Related posts

बजट सत्र से पहले बोले पीएम मोदी, GST में सभी राज्यों का सहयोग जरूरी

Rahul srivastava

24 घंटे बाद भी पुलिस नहीं लगाई पाई संत गोपालदास का पता

mahesh yadav

जानिए: क्यों की थी रोहित वेमुला ने आत्महत्या

Rani Naqvi