Breaking News featured देश

बजट सत्र से पहले बोले पीएम मोदी, GST में सभी राज्यों का सहयोग जरूरी

modi parliament बजट सत्र से पहले बोले पीएम मोदी, GST में सभी राज्यों का सहयोग जरूरी

नई दिल्ली। बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में हुए एनकाउंटर पर जवाब देने वाले हैं। बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने से पहले संसद पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी मी़डिया से मुखातिब हुए। मीडिया से मुखातिब होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस सत्र में जीएसटी का रास्ता साफ हो जाएगा। सभी राज्यों ने जीएसटी पर सकारात्मक सहयोग दिया है। मोदी ने कहा कि, उम्मीद है कि सदन में सार्थक चर्चा होगी और विपक्ष पूरा सहयोग करेगा।

modi parliament बजट सत्र से पहले बोले पीएम मोदी, GST में सभी राज्यों का सहयोग जरूरी

सत्र से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान मोदी ने यह भी कहा कि इस सत्र में विपक्ष और सरकार के बीच चर्चा का स्तर बढ़ने की उम्मीद है।

tmc बजट सत्र से पहले बोले पीएम मोदी, GST में सभी राज्यों का सहयोग जरूरी

TMC सांसदों का प्रदर्शन

एक तरफ मोदी जीएसटी पर सहयोग की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ TMC के सांसद अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे अत्याचारों के लिए संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजनाथ देंगे बयान

केंद्रीय़ गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आतंकी संगठन आईएस से जुड़े आतंकी के मारे जाने पर सदन में बयान दे सकतें है। बताया जा रहा है कि एक तरफ राजनाथ बयान देंगे तो दूसरी तरफ विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान, दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर के खिलाफ गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू की टिप्पणी को मुद्दा बनाने की तैयारी की है।

कांग्रेस करेगी हंगामा

कयास य़ह भी लगाए जा रहे हैं कि गत दिनों केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बेरोजगारी के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस हंगामा कर सकती है। वैसे भी यूपी में हुए मुठभेड़ पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है, सरकार इस पर सदन में पलटवार कर सकती है।

हंगामे की भेंट चढ़ा पहला चरण

बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू होकर 9 फरवरी तक चला था जिसमें आम बजट पेश किया गया था और उस पर चर्चा भी हुई थी। इसमें नोटबंदी के मुद्दे को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण कामकाज काफी देर से हुआ था।

 

Related posts

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा लखनऊ, मुठभेड़ में 9 बदमाश गिरफ्तार

Shailendra Singh

नोटबंदी आजाद भारत का काला अध्याय : मायावती

kumari ashu

अदनान ने किया भारतीय सेना को सलाम, पाकिस्तान में मची खलबली

shipra saxena