Breaking News featured देश

अदनान ने किया भारतीय सेना को सलाम, पाकिस्तान में मची खलबली

Adnan supported Indias surgical strike created chaos in Pakistan अदनान ने किया भारतीय सेना को सलाम, पाकिस्तान में मची खलबली

मुंबई। उरी आतंकी हमले के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानी कलाकारों को देश से बाहर निकालने की मुहिम तेज हो गई है और जगह-जगह इन कलाकारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहें हैं। एक ओर जहां इन कलाकारों को महाराष्ट्र नव निर्माण सेना द्वारा 48 घंटे का स्वदेश वापस लौटने का अल्टीमेटम दिया गया था जिसके बाद कई पाकिस्तानी कलाकार भारत छोड़कर अपने वतन लौट गए। लेकिन इन सबके बीच कई लोगों ने ये सवाल भी खड़े किए क्या ये कलाकार बिना नाम लिए आतंकवाद के खिलाफ नहीं खड़े हो सकते लेकिन फिर भी इन पाकिस्तानी कलाकारों ने अपनी चुप्पी तोड़ने के बजाए भारत से लौट जाने में ही अपनी भलाई समझी। वहीं हाल ही में पाकिस्तानी मूल के कलाकार ने भारत का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है जिससे कि न केवल पाकिस्तान की नींद उड़ गई है बल्कि उनके ट्वीट को हजारों लोगों ने रिट्वीट भी किया है।

adnan-supported-indias-surgical-strike-created-chaos-in-pakistan

हाल ही में भारतीय नागरिकता प्राप्त पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी के ट्वीट से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। अदनान ने ट्विटर पर भारत का समर्थन करते हुए एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, आतंकवादियों के खिलाफ शानदार, सफल और सूझबूझ भरे आक्रमण के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय और हमारी वीर सेना को बहुत बड़ी बधाई और सलाम।

 

अपने अगले ट्वीट में अदनान ने लिखा, मेरे पहले वाले पोस्ट से पाकिस्तानी काफी नाराज है। उनकी नाराजगी ये दिखाती है कि आतंकवाद और पाकिस्तान एक साथ जुड़े हुए हैं।

 

बता दें कि पाकिस्तानी मूल के नागरिक अदनान के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी मीडिया में उनको लेकर काफी चर्चा है और काफी आलोचना भी की जा रही हैं। तो वहीं भारत में अदनान के इस तरह के रवैये को काफी सराहा जा रहा है। गौरतलब है कि भारत में कई ऐसे कलाकार है जो कि बॉलीवुड में काम कर रहें हैं जिनमें फवाद खान, माहिरा खान, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली जाफर के नाम शामिल है।

shipra-saxena (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

जम्मू-कश्मीर:गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,एक मेजर समेत चार जवान शहीद

rituraj

Bathinda Military Station Firing: बठिंडा के आर्मी एरिया में फायरिंग, 4 जवानों की मौत

Rahul

विदेशों में धूम मचा रही यूपी की खादी, लाभार्थी बोले योगी सरकार ने दिया हम लोगों को साहारा

Kalpana Chauhan