featured देश

जम्मू-कश्मीर:गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,एक मेजर समेत चार जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर:गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,एक मेजर समेत चार जवान शहीद

नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों से मुकाबला करते हुए एक मेजर समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने चार आतंकियों को भी मार गिराया और चार आतंकी फरार हो गए। सुरक्षाबलों को देर रात खबर मिली थी कि कुछ आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के बाद गोलीबारी शुरू हुई।

 

jammu kashmir military जम्मू-कश्मीर:गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,एक मेजर समेत चार जवान शहीद

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के कालोनी में बैरिकेड तोड़कर घुसी कार,सुरक्षा में तैनात जवानों ने की फायरिंग
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर:पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सैक्स रैकेट का किया पर्दाफाश,11 लोगों को किया गिरफ्तार

 

सेना अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ”उत्तर कश्मीर के गुरेज में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के दौरान सेना के एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गए।” काफी देर तक गोलीबारी जारी रही। इसी दौरान आतंकियों की गोली से सेना के चार जवान शहीद हो गए। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। सेना के सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन स्थल से दो आतंकियों के शवों को भी बरामद किया गया है। इलाके में अन्य आतंकियों के भी छुपे होने की आशंका है।

 

वहीं डिप्टी कमिश्नर शाहिद चौधरी ने सीजफायर उल्लंघन की भी बात कही है। बांदीपोरा के एसएसपी शेख जुल्फिकार ने कहा कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर और टीम को भेजी गई है।

 

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर:आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से किया हमला
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में इंजीनियरिंग का छात्र खुर्शीद अहमद मलिक ने आतंकवाद का थामा दामन
जम्मू-कश्मीर:कुलगाम के जेके बैंक में हुआ आतंकी हमला, 2 लोग घायल

By: Ritu Raj

Related posts

यूपी के 52 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rahul

जम्मू-कश्मीर के एसआई भर्ती घोटाला: CBI ने देश के 33 ठिकानों पर मारा छापा

Rahul

महाराष्ट्रा : विधानसभा स्पीकर बने भाजपा के नार्वेकर, स्पोर्ट में पड़े 164 वोट

Rahul