featured देश राज्य

केजरीवाल पर हमला करने वाले शख्स वीडियो आया सामने, बोला वो मेरा टारगेट है

kajriwal 1 केजरीवाल पर हमला करने वाले शख्स वीडियो आया सामने, बोला वो मेरा टारगेट है

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय में मिर्च पाउडर से हमला हुआ। मुख्यमंत्री केजरीवाल पर एक अज्ञात शख्स ने हमला किया। मिर्च फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शख्स का नाम अनिल कुमार बताया जा रहा है। केजरीवाल पर हमला करने वाले शख्स अनिल कुमार से पूछताछ का एक वीडियो सामने आया है। पूछताछ में वह कह रहा है, “मैं केजरीवाल से इसलिए नफरत करता हूं, क्योंकि पिछले 9 सालों से उल्लू बना रहा है। मैं एक सच्चा देशभक्त हूं।

kajriwal 1 केजरीवाल पर हमला करने वाले शख्स वीडियो आया सामने, बोला वो मेरा टारगेट है

वहीं केजरीवाल मेरा टारगेट है और मैं केजरीवाल को मारना चाहता हूं। पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि उसकी एक 11 साल की बेटी भी है और वो गुड़गांव की एक प्राइवेट सेक्टर कंपनी में काम करता है। उसने कहा कि वो दिल्ली के रजौरी गार्डन में एक पेइंग गेस्टे के रूप में रहता है। केजरीवाल दिल्ली सचिवालय स्थित अपने दफ्तर से बाहर निकले, तभी दरवाजे के बाहर खड़े एक शख्स ने उनपर मिर्च पाउडर डालने की कोशिश की। आम आदमी पार्टी ने इस घटना का एक वीडियो भी ट्वीटर पर शेयर किया है।

बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीधे-सीधे इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर हमला कराने की साजिश रच रही है। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “मुख्यमंत्री कार्यालय जो कि एक हाई सिक्योरिटी जोन है, उनके कार्यालय के गेट के बाहर ही एक आदमी ने मिर्ची पाउडर से हमला किया। आप नेता राघव चड्डा ने अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर से हमले को सुरक्षा में चूक करार दिया। उन्होंने कहा कि- सुरक्षा का चौंकाने वाला चूक। क्या यह दिल्ली पुलिस का निर्वाचित मुख्यमंत्री की रक्षा के लिए अक्षम प्रयास है?

साथ ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सासंद मनोज तिवारी ने कहा घटना की निंदा करते हुए कहा कि मैं इसकी भर्तस्ना करता हूं और इसकी निंदा करना चाहता हूं। कहीं से इस तरह के हरकत को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और कहीं से इस हरकत को सही नहीं ठहराया जा सकता। मैं समझता हूं जिस व्यक्ति ने ऐसा किया है, उससे पूछताछ करना चाहिए कि ये कौन है। सीएम के ऊपर पाउडर फेंकना दुखद है। बीजेपी इसकी निंदा करती है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार को हिरासत में लेकर उसपर आईपीसी की धारा 186, 353, 332 और 506 के तहत मामला दर्द कर लिया है।

Related posts

लंदन के एक कार्यक्रम में भारतीय उच्चायुक्त और माल्या दिखे साथ

bharatkhabar

अगर आप भी करते हैं पॉवर बैंक का इस्तेमाल तो हो जाइए सावधान

Aditya Mishra

UP में बड़ी लापरवाही, हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट में मृत नर्स और रिटायर्ड डॉक्टर्स के नाम भी शामिल

Aman Sharma