उत्तराखंड

खुले में शैच करने को मजबूर लोग सार्वजनिक शौचालयों पर लटके ताले

12121212 खुले में शैच करने को मजबूर लोग सार्वजनिक शौचालयों पर लटके ताले

चमोली। श्री हेमकुंड साहब के प्रमुख के पड़ाव गोविंदघाट में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ती दिखाई दी है ,जहां लोग खुले में शौच करते नजर आ रहे है ,यहां सार्वजनिक शौचालय तो बनाए गए हैं लेकिन इनके गेट पर लटके ताले ये साबित कर रहे है की यहां की सार्वजनिक सुविधाएं ठीक नहीं है।

12121212 खुले में शैच करने को मजबूर लोग सार्वजनिक शौचालयों पर लटके ताले

इस दौरान हेमकुंड साहिब पहुंच रहे हजारों यात्री खुले ही शौच करने के लिए मजबूर हो गए। खुले में शौच करने का असर हिमालयी क्षेत्र के पर्यावरण पर पड़ रहा है। बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों में पानी की व्यवस्था ना होने के कारण प्रबंधक कमेटी शौचालयों को लेने से साफ मना कर रही है।

यात्रा के शुरू होने से पहले सभी पड़ावों पर व्यवस्थाएं को चुस्त दुरुस्त करने के बड़े-बड़े वादे किए गए थे,लेकिन यात्रा के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट पर यात्रियों के लिए बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों के गेट पर अभी तक ताले लटके हुए हैं। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय बनवाए गए हैं।

शौचालयों की सारी चाबी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को दी गई हैं,लेकिन गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने कहा की शौचालयों में पानी की अव्यवस्था होने के कारण कमेटी ने इन्हें लेने से मना कर दिया है। अब गुरुद्वारा के पेयजल कनेक्शन से शौचालयों में पानी की व्यवस्था कि जा रहा है। जिसके बाद ही शौचालयों को सेवा में लाया जाएगा।

Related posts

सीबीएसई 12वीं टॉपर बनीं गौरांशी, देखें छात्राओं का बेहतरीन परिणाम

bharatkhabar

खटीमा: नितिन गडकरी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- बस-कार में पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल नहीं होगा

Saurabh

रुड़की: ट्रक की चपेट में आए युवक की मौके पर मौत, दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल

pratiyush chaubey