उत्तराखंड

सीबीएसई 12वीं टॉपर बनीं गौरांशी, देखें छात्राओं का बेहतरीन परिणाम

result students सीबीएसई 12वीं टॉपर बनीं गौरांशी, देखें छात्राओं का बेहतरीन परिणाम

एजेंसी, देहरादून। cbsc ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया, उन छात्राओं के लिए बेहतरीन खुशी का दिन है जिन्होंने अच्छे नम्बर हासिल किये हैं लेकिन जिनके नम्बर कम आए हैं उन्हें किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऋषिकेश की गौरांगी चावला ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में उत्तराखंड में टॉप किया है। 500 में से 498 अंक हासिल करने वाली गौरांगी ने अखिल भारतीय स्तर पर भी दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश के कुल 79.90 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है।
छात्राओं ने इस वर्ष भी अपना दबदबा कायम रखा है। उत्तराखण्ड में कुल 38632 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 539 अनुपस्थित रहे। 38093 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने बताया कि 4326 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। उन्होंने बताया कि कुल 29044 छात्र पास और 3792 फेल हुए हैं।
प्रदेश के टॉप टेन टॉपर
1- गौरांगी चावला, निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल ऋषिकेश, 498 अंक
2- पीयूष कुमार झा, ओकग्रोव स्कूल झड़ीपानी, 497 अंक
2-श्रेया पांडे, एवी बिड़ला इस्टीट्यूट हल्द्वानी, 497 अंक
3- सोफिया भारद्वाज, केवि उतरकाशी, 496 अंक
4- पलक बत्रा, दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर, हरिद्वार, 495 अंक
5- अर्चिशा गुप्ता, आर्मी पब्लिक स्कूल, क्लेमेंटटाउन, 494 अंक
6- देविका शाह, आर्मी स्कूल रानीखेत, अल्मोड़ा, 493 अंक
6- दिव्यांश अग्रवाल, वेल्हम ब्वॉयज स्कूल, देहरादून, 493 अंक
6- श्रुति कांडपाल, सेंट्रल स्कूल ऑफ तिब्बतियन हरबर्टपुर, देहरादून 493 अंक
6- हर्ष, ओकग्रोव स्कूल, मसूरी, 493 अंक
6- शीतल, केंद्रीय विद्यालय लैंसडौउन, पौड़ी, 493 अंक
7- सोफिया नाज, ओकग्रोव स्कूल, मसूरी, 492 अंक
7-भावना पंवार, जवाहर नवोदय विद्यालय हरिद्वार, 492 अंक
7- हर्षा, ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल रुड़की, 492 अंक
8- मुकुंड केडिया, वेल्हम ब्वॉयज स्कूल, देहरादून, 491 अंक
8- रितेश देव उनियाल, डीबीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश, 491 अंक
8- कंचन कनवाल, एमएलएस बाल विद्या मंदिर नैनीताल, 491 अंक
8- वत्सला पांडे, एवी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग, हल्द्वानी, 491 अंक
9- अमीषा जोशी, होली एंजल पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा, 490 अंक
9- प्रतीक तिबरेवाल, वेल्हम ब्वॉयज देहरादून, 490 अंक
9- सोनिया रावत, एचआईएम ज्योति स्कूल देहरादून, 490 अंक
9- द्यावा फोबेइमेचन, इकोल ग्लोबल स्कूल देहरादून, 490 अंक
9- रिषिका चौहान, केंद्रीय विद्यालय, ऋषिकेश, 490 अंक
9- हिमानी बिरखानी, बीएलएम एकेडमी, हल्द्वानी, 490 अंक
10- रितिका ढौंडियाल, द एशियन स्कूल, देहरादून, 489 अंक
10- यस्वी त्यागी, ग्रेस एकेडमी, कैंट रोड देहरादून, 489 अंक
10- गौरांगी सहगल, डीबीएस इंटरनेशल स्कूल, ऋषिकेश, 489 अंक
10 ज्योतिर पंत, सरस्वती एकेडमी, हल्द्वानी, 489 अंक

Related posts

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 19 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

Rani Naqvi

सियासत की वजह से है भारत-पाकिस्तान के बीच दूरियां

Rani Naqvi

समय पर ईलाज नहीं और बड़ा बिल अब अस्पताल को देना होगा हर्जाना

bharatkhabar