राजस्थान

ग्रामीणजन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं : राजेन्द्र राठौड़

rajendra ग्रामीणजन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं : राजेन्द्र राठौड़

जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ शुक्रवार को चूरू तहसील की ग्राम पंचायत कोटवाद ताल व जोड़ी पट्टा सात्यू में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों में ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस अवसर पर राठौड़ ने ग्रामीणों से कहा है कि वे जागरुक व संगठित होकर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं।

 

rajendra ग्रामीणजन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं : राजेन्द्र राठौड़

 

उन्होंने कहा कि श्रमिक कार्डधारी व्यक्ति को राज्य सरकार जन्म, विवाह, शिक्षा, उपचार, दुर्घटना में मृत्यु तक आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जा रही है, कोई भी पात्र श्रमिक अपना पंजीयन करवाकर लाभ उठा सकता है। उन्होंने कहा कि श्रमिक कार्डधारी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में तीन लाख रुपये तक निःशुल्क उपचार करवा सकते है।

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पंचायत शिविरों के दौरान बिजली के ढीले तार दुरूस्त करने, पेयजल कनेक्शन, ढाणियों का विधुतिकरण, पेंशन प्रकरण सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है, ग्रामीणजन जागरुक होकर शिविरों का लाभ उठाएं। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने ग्रामीणों को पट्टा, श्रमिक कार्ड व पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किये।

Related posts

अधिकारी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध रूप से सेंड स्टोन से भरा ट्रक किया जब्त

Trinath Mishra

बिछीवाड़ा पुलिस को मिली डबल कामयाबी, करीब एक लाख की अवैध शराब जब्त

Shagun Kochhar

बाबा रामदेव और सीएम राजे मिलकर पीएम मोदी को आखिर क्या दिखाना चाह रहे थे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर

piyush shukla