Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

अधिकारी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध रूप से सेंड स्टोन से भरा ट्रक किया जब्त

b6f3241d 0a40 4af5 b90d 557f388d842d अधिकारी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध रूप से सेंड स्टोन से भरा ट्रक किया जब्त

धौलपुर से इरफान अहमद की रिपोर्ट

धौलपुर। आरोपियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि आरोपियों द्वारा अब सरकारी अधिकारियों से ही मारपीट का मामला सामने आने लगा है। धौलपुर जिले की सदर थाना बाड़ी पुलिस ने खनिज विभाग के एम ई से मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है साथ ही पुलिस ने एक ट्रक को भी जब्त किया है। मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना बाड़ी में तैनात एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर की रात को खनिज विभाग के एमी मय जाब्ता अवैध खनन कर ले जाए ले जा रहे पत्थरो से भरे ट्रकों को रोककर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे।

गश्ती दल के साथ आरोपी ने की थी मारपीट-

बता दें कि पुलिस द्वारा आए दिन चैंकिग अभियान चलाए जाते हैं। जिसके चलते 12 अक्टूबर की रात को खनिज विभाग के एमी मय जाब्ता अवैध खनन कर ले जाए ले जा रहे पत्थरो से भरे ट्रकों को रोककर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। तभी एक ट्रक बाड़ी से धौलपुर की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। जो कि गस्ती दल को देखकर तेजी से धौलपुर की ओर जा रहा था। जिसका पीछा करने के अलावा खनिज विभाग के गश्ती दल ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम और सदर थाना बाड़ी पुलिस को भी दी जब आगे जाकर ट्रक को रुकवाया तो ट्रक के चालक ने राजकार्य में बाधा डालते हुए जबरन उस ट्रक को मौके से भगाने का प्रयास किया और दस्तावेज भी चालक के पास नहीं पाए गए। जब गश्ती दल ने ट्रक को जब्त करने का प्रयास किया तो चालक ने फोन कर कुछ लोगों को मौके पर बुलाया और राजकार्य में बाधा डालते हुए दल के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं सरकारी वाहन को भी क्षति पहुंचाई। जिसकी प्राथमिकी सदर थाना बाड़ी में दर्ज कराई गई थी। मामले में अनुसंधान करते हुए सदर थाना बाड़ी में तैनात एएसआई रघुवीर सिंह ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही अवैध रूप से सेंड स्टोन ले जा रहे ट्रक को भी जब्त कर लिया है।

Related posts

असमः NRC से कोई भी भारतीय नहीं छूटेगा- प्रधानमंत्री मोदी

mahesh yadav

9वीं क्लास की छात्रा ने पीएम मोदी को लिखा खत, मिली जमीन

shipra saxena

सीएम योगी दो दिवसीय बनारस का दौरा आज से शुरु, करेंगे निरीक्षण

mahesh yadav