Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

बाबा रामदेव और सीएम राजे मिलकर पीएम मोदी को आखिर क्या दिखाना चाह रहे थे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर

07 47 बाबा रामदेव और सीएम राजे मिलकर पीएम मोदी को आखिर क्या दिखाना चाह रहे थे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर

बीते गुरूवार को यानी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत समेत 177 देशों में मनाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित एफआरआई संस्थान में योग दिवस मना रहे थे। लेकिन उत्तराखंड की भूमि से भारत और विदेशों तक योग की अलख जगाने वाला फकीर यानी योगगुरू बाबा रामदेव राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस राजस्थान में मना रहे थे।

07 47 बाबा रामदेव और सीएम राजे मिलकर पीएम मोदी को आखिर क्या दिखाना चाह रहे थे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर

वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम पर पीएम को चुनौती

जहां एक तरफ प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड सरकार का पूरा मंत्रिमंडल एफआरआई में शीर्षासन करने में व्यस्त था। वहीं बाबा रामदेव और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक बार फिर नया इतिहास लिख दिया था। जहां पीएम मोदी देहरादून में 50 हजार लोगों के साथ योग साधना में लीन थे।

वहीं बाबा रामदेव और सीएम राजे ने मिलकर राजस्थान के कोटा में एक इतिहास दर्ज करते हुए। विश्व रिकॉर्ड बना दिया, वहां पर गिनीश बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम की मौजूदगी में बाबा रामदेव और सीएम राजे ने ये कारनामा दर्ज कर दिखाया। जहां पर योग को लेकर पूरे भारत की नजर प्रधानमंत्री के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम पर होती है। वहीं पर पीएम के कार्यक्रम को बाबा रामदेव और सीएम राजे के कारनामे ने फीका साबित कर दिया।

सीएम राजे और केन्द्रीय नेतृत्व की बीच सब कुछ ठीक नहीं

बीते कई महीनों से सीएम राजे और मोदी-शाह के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सीएम राजे को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व इस बार राजस्थान पर दांव नहीं खेलना चाहता है। प्रदेश अध्यक्ष के मुद्दे पर चयन को लेकर भी केन्द्रीय नेतृत्व को लेकर और सीएम राजे में गतिरोध जारी है। जिसको लेकर सीएम राजे ने पीएम मोदी से समय मांगा था। लेकिन मुलाकात फिलहाल अभी नहीं हो पाई है।

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर विवाद सुलझाने में मदद कर रहे लोगों का कहना है, ”बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वसुंधरा राजे को दो टूक कह दिया है कि हमारी तरफ से पसंद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह है। आप लोगों को उनके नाम पर सहमति बनानी होगी।’सीएम राजे ने ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की है लेकिन राजनाथ ने इस मामले से खुद को पूरी तरह से अलग रखा है।

बाबा के साथ मिलकर संघ को साधने की कवायद

अब ऐसे में संघ के जरिए सीएम राजे केन्द्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाकर अपना दबदबा कायम रखना चाहती हैं। चूंकि बीते दिनों राजस्थान में हुए उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। मौजूदा हालात में भाजपा के खत्म होते वर्चश्व को सीएम राजे वापस लाने में केन्द्रीय नेतृत्व को विफल होती दिखाई दे रही हैं।

ऐसे में आने वाले वक्त में होने वाले चुनाव में राजे की उम्मीदवारी भी संकट में पड़ सकती है। इसलिए अब राजे सीधे तौर पर संघ की मध्यस्थता की ओर जा रही हैं। इसलिए उन आयोजनों को बेहतर बनाने के साथ ऐसे लोगों को भी साथ ला रही हैं। जो कि आने वाले वक्त में संघ और केन्द्रीय नेतृत्व पर दबाव बना सकें।

Piyush Shukla बाबा रामदेव और सीएम राजे मिलकर पीएम मोदी को आखिर क्या दिखाना चाह रहे थे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस परअजस्र पीयूष

Related posts

भारत-इजराइल की दोस्ती से बौखलाया पाक बोला ‘दोनों देश इस्लाम के दुश्मन’

Breaking News

शराबबंदी के बाद दहेज प्रथा और बाल विवाह का होगा विरोध, 2 अक्टूबर से चलाया जाएगा अभियान

Pradeep sharma

उन्नाव में योगी आदित्यनाथ पर बरसे अखिलेश यादव, कहा- उन्हें लैपटॉप…

Shailendra Singh