Breaking News featured दुनिया

अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर सड़कों पर उतरे लोग

people hold protest in US after winning the presidencial election of Trump अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर सड़कों पर उतरे लोग

वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतकर डोलाल्ड ट्रंप ने इतिहास रच दिया। इस कड़े मुकाबले में ट्रंप के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी ने उन्हें कांटे की टक्कर दी लेकिन शुरुआती रुझानों में कई बार हिलेरी ट्रंप पर बढ़त बनाती हुई दिखी लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई कि इस बार दुनिया के ताकतवर देश का राष्ट्रपति कोई और नहीं बल्कि 70 साल के ट्रंप ही बनेंगे। ट्रंप की जीत के ऐलान के बाद उनके न्यूयार्क कैंपेनिग ऑफिस में लोगों का जमावड़ा देखने लायक था। ट्रंप के समर्थक काफी उत्साहित थे और वो अपने नए चुने हुए राष्ट्रपति की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। इस बीच ट्रंप ने समर्थकों के बीच आकर लोगों को संबोधित किया बल्कि इस जीत के लिए उन्हें शुक्रिया भी अदा किया। वहीं हिलेरी के समर्थको में निराशा देखी गई और वो सड़को पर उतर आएं और जोरदार प्रदर्शन किया।

people-hold-protest-in-us-after-winning-the-presidencial-election-of-trump

जानकारी के मुताबिक ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अमेरिका में प्रदर्शन देखने को मिला। पेनेसिलवेनिया से कैलिफोर्निया, ओरेगोन और वाशिंगटन में हजारों की संख्या में लोग सड़को पर हिलेरी के खिलाफ जीतने पर ट्रंप पर जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के चलते लोगों ने न केवल ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि हाथों में प्लेकार्ड और कैंडिल लेकर भी दिखाई दिए। हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान किसी के भी गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं मिली है। खबर के अनुसार प्रदर्शनाकरी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के मैदान में जमा हुए थे जबकि र्कले, इर्विन, डेविस और सेंट जोस स्टेट में भी प्रदर्शन देखने को मिला।

Related posts

गुरूवार को सीएम  रावत ने कोविड-19 के  संक्रमण की रोकथाम, बचाव व राहत कार्यों की समीक्षा की

Rani Naqvi

Terrorist Attack In Lucknow: मई के महीने में ब्लास्ट करने वाले थे दोनों संदिग्ध आतंकी, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

अयोध्या में आज से हुई ‘दिवाली महोत्सव’ की शुरूआत, सीएम कर सकते कुछ खास घोषणा

mahesh yadav