featured देश

जम्मू-कश्मीर में फिर बन सकती है भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार,पीडीपी के 18 विधायक भाजपा का साथ देने को तैयार

जम्मू-कश्मीर में फिर बन सकती है भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार,पीडीपी के 18 विधायक भाजपा का साथ देने को तैयार

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार बनाने की संभावनाएं एक बार फिर जोर पकड़ने लगी हैं। पीडीपी विधायक अब्दुल मजीद पद्दर ने कहा है कि भाजपा अगर समर्थन दे तो राज्य में एक बार फिर गठबंधन की सरकार बन सकती है। उन्होंने कहा कि पीडीपी के 28 में से 18 विधायक नई सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाने को तैयार हैं।

10 67 जम्मू-कश्मीर में फिर बन सकती है भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार,पीडीपी के 18 विधायक भाजपा का साथ देने को तैयार

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में 2 जवान शहीद

अब्दुल मजीद ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जब हमारे दिवंगत नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन में जा सकते हैं तो हम भाजपा के साथ नई सरकार क्यों नहीं बना सकते हैं। बता दें कि पीडीपी विधायक का ये बयान पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने भाजपा को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर दिल्ली ने पीडीपी को तोड़ने की कोशिश की तो और सलाहुद्दीन पैदा होंगे।

उन्होंने कहा था, ‘यदि दिल्ली ने साल 1987 की तरह लोगों से उनके मतदान का अधिकार छीना, यदि उसने बंटवारे की कोशिश की और उस समय की तरह हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो मुझे लगता है कि 1987 की तरह ही हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन और यासिन मल्लिक पैदा होंगे।’

महबूबा की बढ सकती है मुश्किलें

बता दें कि महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जाने वाले पीडीपी विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जो महबूबा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। पीडीपी के करीब पांच विधायक और एक एमएलसी पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए पहले ही बगावत कर चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है कि पीडीपी के किसी विधायक ने सार्वजनिक तौर पर भाजपा से फिर से हाथ मिलाने की बात कही हो।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 87 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 44 विधायकों की जरूरत है। अब चूंकि पीडीपी विधायक अब्दुल मजीद पद्दर ने कहा है कि पीडीपी के 28 में से 18 विधायक नई सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाने को तैयार हैं, तो सब मिलाकर कुल 43 विधायक ही होते हैं। फिर भी सरकार बनाने के लिए 1 और विधायक ही जरूरत पड़ेगी।

Related posts

किसान आंदोलन का 22वां दिन, सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन फिर होगी सुनवाई

Shagun Kochhar

MSME 2021: सरकार के प्रयास के बाद भी हमारे पास इंफ्रास्ट्रक्चर की कमीं-अशोक कुमार छारिया

Shailendra Singh

अल्मोड़ा: कांग्रेस नेता बिटटू कर्नाटक की पहल, जरूरतमंदों को पहुंचा रहे राहत सामग्री

pratiyush chaubey