featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: कांग्रेस नेता बिटटू कर्नाटक की पहल, जरूरतमंदों को पहुंचा रहे राहत सामग्री

WhatsApp Image 2021 06 15 at 14.46.30 1 अल्मोड़ा: कांग्रेस नेता बिटटू कर्नाटक की पहल, जरूरतमंदों को पहुंचा रहे राहत सामग्री

Nirmal Almora अल्मोड़ा: कांग्रेस नेता बिटटू कर्नाटक की पहल, जरूरतमंदों को पहुंचा रहे राहत सामग्रीनिर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा में ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर के अनेक मोहल्लों में मौजूद कोरोना प्रभावित परिवारों और जरूरतमंदों तक खाद्यान्न तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का कार्य जारी रखा गया। पिछले एक माह से भी ज्यादा समय से बिट्टू कर्नाटक द्वारा अल्मोड़ा विधानसभा के विभिन्न स्थानों में जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचायी गयी।

WhatsApp Image 2021 06 15 at 14.46.30 अल्मोड़ा: कांग्रेस नेता बिटटू कर्नाटक की पहल, जरूरतमंदों को पहुंचा रहे राहत सामग्री

‘पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचा रहे’

कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि जबतक आवश्यकता होगी ये सिलसिला उनके द्वारा जारी रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में विधानसभा क्षेत्र अल्मोडा के कंटेनमैंट जोन में उनके व्यक्तिगत प्रयासों से लगातार खाद्यान्न सामग्री, सैनिटाइजर आदि का वितरिण कर पीडित परिवारों को सहायता पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2021 06 15 at 14.46.31 1 अल्मोड़ा: कांग्रेस नेता बिटटू कर्नाटक की पहल, जरूरतमंदों को पहुंचा रहे राहत सामग्री

‘जरूरतमंदों की सहायता करना जरूरी’

उन्होने कहा कि उनका प्रयास है कि रसद जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोई भी क्षेत्रवासी वंचित ना रहे। कर्नाटक ने सभी सामर्थ्यवान व्यक्तियों से आरोप-प्रत्यारोप एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जरूरतमंदों की सहायता हेतु आगे आने एवं अपने स्तर से सहयोग करने का आव्हान किया।

WhatsApp Image 2021 06 15 at 14.46.31 अल्मोड़ा: कांग्रेस नेता बिटटू कर्नाटक की पहल, जरूरतमंदों को पहुंचा रहे राहत सामग्री

‘मूलभूत सुविधाओं से वंचित कोई ना रहे’

कर्नाटक ने कहा कि अल्मोडा नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति जो भोजन पकाने में असमर्थ हैं उनको आवश्यकतानुसार पका हुआ भोजन निःशुल्क टिफनों के माध्यम से उनके निवास स्थल तक पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित कोई भी कोरोना प्रभावित व्यक्ति उनसे सीधा सम्पर्क कर खाद्यान्न, भोजन आदि प्राप्त कर सकता है। जब तक लॉकडाउन अवधि बरकरार है तब तक यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा।

Related posts

शादी के लिए सोनम कपूर का मेकअप वीडियो आया सामने

mohini kushwaha

विकास दुबे को कानपुर ला रही STF टीम की गाड़ी पलटी, भागने की कोशिश में विकास की मौत की खबर

Rani Naqvi

सपा-बसपा महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘राष्ट्रीय लोकदल’ को नहीं मिला न्यौता

mahesh yadav