बिहार

बजट में बिहार के साथ भेदभाव : तेजस्वी

Never thought that so soon I will be deputy cm of Bihar Tejaswi Yadav बजट में बिहार के साथ भेदभाव : तेजस्वी

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये आम बजट को घोषणाओं का बजट बताते हुए कहा कि बिहार के साथ भेदभाव किया गया है। उप मुख्यमंत्री तेस्जवी प्रसाद यादव ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार तीसरा बजट पेश कर रही है लेकिन उनके पेश ​किये गये बजट अभी जमीन पर उतरता नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने ​कहा कि इस बार भी वित्त मंत्री केवल बजट में घोषणा लेकर आये है कही से आम आदम को लाभ मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है।

Never thought that so soon I will be deputy cm of Bihar Tejaswi Yadav बजट में बिहार के साथ भेदभाव : तेजस्वी

तेजस्वी ने केन्द्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि लोगों को नोटबंदी के बाद बजट से बड़ी उम्मीद लगी हयी थी लेकिन जब पेश हुआ तो सब उल्टा निकला। उन्होंने केन्द्र से पूछते हुए कहा कि सरकार बताये कि नोटबंदी से देश के आम गरीब, किसान और छोटे व्यापा​रियों को क्या लाभ मिला। अगर कुछ मिला है तो वो ​निराशा।
तेजस्वी ने वित्त मंत्री को कोसते हुए कहा कि जेटली जी देश की आम जनता को झांसा दे​कर अमीरों को और धनी बना रहे है। यही नही रेल मंत्री की महत्ता को भी खत्म कर संयुक्त बजट पेश किया गया है ताकि मनमानी कर सके।

Related posts

बिहार : 2.75 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया ड्रग इंस्पेक्ट्रर , सोने की कटोरी और चम्मच भी बरामद

Rahul

बिहार दंगों के आरोपी कहे जाने वाले अर्जित ने किया सरेंडर,

mohini kushwaha

सांप के काटने पर औरत ने लिया सांप से बदला और कर डाला ये काम

Rani Naqvi