featured देश

यूपी के चुनावी रण में बुआ – भतीजे का होगा आमना-सामना

akhilesh mayawati यूपी के चुनावी रण में बुआ - भतीजे का होगा आमना-सामना

लखनऊ। आगामी विधासभा चुनावों के चलते चारों तरफ से राजनैतिक पार्टियां जनता को लुभावने वादे करके अपनी पार्टी को जीत की ओर ले जाने का प्रयास कर रही है। छीटा कशी के इस दौर में आज बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी में आज से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी और उनका पहला पड़ाव मेरठ होगा। वहीं बुआ को बराबरी की टक्कर देने के लिए सूबे के मुखिया अखिलेश यादव भी आज कैरेना से हुंकार भरेंगे।

akhilesh mayawati यूपी के चुनावी रण में बुआ - भतीजे का होगा आमना-सामना

मायावती ने पांच राज्यों के चुनावी अभियान की शुरुआत पंजाब से की थी जहां पर उन्होंने दो रैलियों को संबोधित किया था और आज वो मेरठ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेगी तो वहीं सियासी मुद्दा बने कैराना में अखिलेश रैली करेंगे।

अखिलेश की कैराना रैली कई माइनों में काफी अहम है क्योंकि वहां पर बीते कुछ सालों से लोग अपना घर छोड़कर पलायन कर रहे है। जिसके लिए भाजपा और बीएसपी समाजवादी पार्टी की कानून व्यवस्था को दोषी ठहरा रही है। ऐसे में अखिलेश की रैली अपने आप में काफी अहम हो जाती है। उत्तर प्रदेश में वोटिंग सात चरणों में होगी जिसकी तारीख 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी और 4, 8 मार्च है। जबिक पांचों राज्यों में मतगणना 11 मार्च को होगी।

Related posts

रमजानों के बीच पाकिस्तान में हुए बड़े विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख दिया बड़ा बयान..

Mamta Gautam

नाक छिदवाने के पीछे हैं वैज्ञानिक कारण, जाने असली वजह

mohini kushwaha

जो व्यक्ति ‘संसद की गरिमा नहीं रख सकता वह प्रधानमंत्री बनने का स्वप्न देख रहा- राजनाथ सिंह

mahesh yadav