featured बिहार

बिहार : 2.75 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया ड्रग इंस्पेक्ट्रर , सोने की कटोरी और चम्मच भी बरामद

whatsapp image 2022 11 17 at 13301 pm 1668673339 बिहार : 2.75 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया ड्रग इंस्पेक्ट्रर , सोने की कटोरी और चम्मच भी बरामद

 

बिहार में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक बार फिर से एक भ्रष्ट अफसर के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल सीतामढ़ी में ड्रग इंस्पेक्टर को 2 लाख 75 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

यह भी पढ़े

पंजाब : 3 हैंड ग्रेनेड और एक लाख की इंडियन करंसी के साथ 2 आतंकी गिरफ्तार

 

इस कार्रवाई को निगरानी की टीम ने सीतामढ़ी में ड्रग इंस्पेक्टर के आवास छापेमारी कर अंजाम दिया। इसके बाद पटना के शेखपुरा स्थित ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई। यहां पर लाखों रुपए के कैश और जेवर बरामद हुए। निगरानी की टीम अब इनके बैंक लॉकर और जमीन के कागजातों की भी जांच कर रही है। आपको बता दें कि ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार के खिलाफ दो मेडिकल दुकानदारों से ने निगरानी मुख्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दो मेडिकल दुकानदारों से 2 लाख 75 हजार रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया था।

whatsapp image 2022 11 17 at 22203 pm 1668675258 बिहार : 2.75 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया ड्रग इंस्पेक्ट्रर , सोने की कटोरी और चम्मच भी बरामद

मुख्यालय के आदेश पर आरोपों की जांच और पूरे मामले की पड़ताल के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई। टीम को लीड करने की जिम्मेवारी DSP अरुणोदय पांडे दी गई, जिसके बाद गुरुवार को यह टीम सीतामढ़ी पहुंची। इसके अलावा एक अन्य टीम पटना में भी ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकानों पर पहुंची। ड्रग इंस्पेक्टर के आवास के बाहर पूरा जाल बिछाया। इसके बाद जैसे ही शिकायत करने वाला शख्स रुपए लेकर वहां पहुंचा और ड्रग इंस्पेक्ट ने उसे लिया। वैसे ही निगरानी ने वहां पहुंच गई।

1455889 whatsapp image 2022 11 17 at 13332 pm 1 बिहार : 2.75 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया ड्रग इंस्पेक्ट्रर , सोने की कटोरी और चम्मच भी बरामद whatsapp image 2022 11 17 at 13301 pm 1668673339 बिहार : 2.75 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया ड्रग इंस्पेक्ट्रर , सोने की कटोरी और चम्मच भी बरामद

निगरानी की टीम के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर ने दो दवा दुकानदारों से कैश का डिमांड किया था। ब्यूरो द्वारा आरोप सत्यापन करवाने पर शिकायत सही पाई गई। इसके बाद धावा दल का गठन किया गया और गुरुवार को जिला ड्रग इंस्पेक्टर को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

इलाज के लिए आज एम्स दिल्ली पहुंचेंगे लालू प्रसाद यादव

rituraj

मजीठिया के बाद अरुण जेटली से माफी मांग सकते हैं अरविंद केजरीवाल

piyush shukla

भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा राममंदिरः गिरिराज सिंह

Rahul srivastava