featured देश

संसद में गूंजा रेल हादसे का मुद्दा, प्रभु बोले घटना की होगी फॉरेंसिक जांच

Suresh prabu संसद में गूंजा रेल हादसे का मुद्दा, प्रभु बोले घटना की होगी फॉरेंसिक जांच

नई दिल्ली। पटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसे का असर सोमवार को लोकसभा में देखा गया। संसद के दोनों सदनों रेल हादसे को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला, विपक्ष ने रेल हादसे की जांच को लेकर एकसुर में चर्चा की मांग की, और पीएम को सदन में उपस्थित होने की जिद पर लगे रहे। जिसके चलते सदन को कई बार स्थगित भी करना पड़ा। हालांकि भारी शोर शराबे के बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हादसे की फॉरेंसिक जांच करवाई जाएगी।
suresh-prabu

आपको बता दें कि अब तक दुर्घटना में आधिकारिक तौर से 145 लोगों की मौत हो चुकी है, इन मौतों में अब तक करीब 126 शवों की पहचान की जा चुकी है। विपक्ष के भारी हंगामे के बीच आज रेल मंत्री ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि घटना की फॉरेसिक जांच कर दोषियों को सजा दी जाएगी। रेल मंत्री ने कहा कि मैं हादसे में मारे गए सभी लोगों के आत्मशांति की प्रार्थना करता हूं। जो भी जांच के दौरान दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

रविवार तड़के हुए इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। कई सारे कोच मलवे में बदल गए है, रेल में सवारी कर रहे यात्री अभी भी अपने परिजनों की तलाश में इधर उधर भटक रही हैं। लोगों की भारी भीड़ अब भी एक आस लिए घटना स्थल पर भूखी प्यासी बैठी हुई है, हालांकि मदद के लिए कई गैर सरकारी संस्थान आगे आए हैं और लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।

Related posts

अयोध्या में 26 जनवरी को रखी जाएगी मस्जिद की नींव, शुरु होगा निर्माण

Aman Sharma

व्यापारी से मांगी गयी 20 लाख की रंगदारी,6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Shailendra Singh

दर्जन लोगों ने मासूम को बनाया हवस का शिकार, कार्रवाई कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aman Sharma