Breaking News featured देश

अयोध्या में 26 जनवरी को रखी जाएगी मस्जिद की नींव, शुरु होगा निर्माण

4aeafaaa fda0 4ff1 8a08 408b367a25bd अयोध्या में 26 जनवरी को रखी जाएगी मस्जिद की नींव, शुरु होगा निर्माण

अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट के फैलले के बाद जहां एक तरफ राम मंदिर को निर्माण कार्य शुरु हो गया हैं वहीं अयोध्या में बनने जा रही मस्जिद की नींव 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रखी जाएगी। आपको बतादें कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर विवाद पर फैसला देते हुए विवादित जमीन राम लला विराजमान को दी थी वहीं सुन्नी वक्त बोर्ड को अयोध्या में ही पांच एकड़ जमीन देने का आदेश सुनाया था। राम मंदिर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री के करकमलों से हो गया और मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है वहीं हिन्दु संगठनों की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान भी शुरु कर दिया गया है।

 

इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने पहले ही कहा था की मस्जिद की नींव 26 जनवरी या 15 अगस्त को रखने की योजना है। रविवार को इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की वर्चुअल बैठक में 26 जनवरी की तारीख पर सभी सदस्यों की सहमति से मुहर लगाई गई। 26 जनवरी को ध्वजारोहण के बाद सदस्य ट्रस्टी और फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी मस्जिद की नींव रखेंगे। इस मौके पर ट्रस्ट के सभी 9 सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

 

Related posts

ये क्या ट्वीट कर कह दिया Bjp नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने

Srishti vishwakarma

तीसरे दिन डीजल के भाव स्थिर, 33 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल

Trinath Mishra

बेलगाम अफसरशाही: सरकार का फोन नहीं उठाते अफसर, पब्लिक की क्या खाक सुनते होंगे

Pradeep Tiwari