#Meerut देश भारत खबर विशेष राज्य

परीक्षितगढ़ः नगर के मंदिर में मां कत्यायनी की पूजा, सुंदर भजन सुन झूमे भक्त

arti परीक्षितगढ़ः नगर के मंदिर में मां कत्यायनी की पूजा, सुंदर भजन सुन झूमे भक्त

मेरठ। परीक्षितगढ़ महोत्सव के अंतर्गत नगर के मां कात्यानी देवी मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजितकिया गया जिसमें कलाकारों ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए। इससे पूर्व शुक्रताल से आए स्वामीसत्यानंद महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माता कात्यायनीदेवी का पूजन कर राजा परीक्षित एवं कलयुग के आगमन की कथा का वर्णन प्रस्तुत करते हुएकहा कि कलयुग ने राजा परीक्षित को अपने आने की बात कही तो राजा परीक्षित ने कहा किजब तक पृथ्वी पर मेरा राज्य है कलयुग का आगमन कभी नहीं हो सकता तो कलयुग ने कहा किजिस प्रकार सतयुग के बाद त्रेता युग उसके बाद द्वापर युग का आना निश्चित है, उसी प्रकारकलयुग का भी धरती पर आना निश्चित है।

महाराजआप मुझे अपने राज्य में रहने के लिए पांच स्थान तो दे ही सकते हैं राजा परीक्षित नेकलयुग को स्वर्ण, मदिरालय, वेश्यालय, सहित पांच स्थानों में रहने की बात कही इतना कहतेही कलयुग राजा परीक्षित के स्वर्ण से बने मुकुट में प्रविष्ट हो जाते हैं और राजा परीक्षितकी बुद्धि भ्रमित हो जाती है यहीं से शुरुआत होती है श्रीमद् भागवत कथा। यह भी सौभाग्यकी बात है कि जहाँ से श्रीमद्भागवत कथा शुरू होती है वही पर अखिल विद्या समिति परीक्षितगढ़महोत्सव का विशाल आयोजन किया जा रहा है।

भजन संध्यामें कृष्ण गोपाल शर्मा, रामनारायण शर्मा, नरेंद्र शर्मा रितिका, स्वाति ने भजन प्रस्तुतकिए। समिति अध्यक्ष विष्णुअवतार रुहेला बताया कि परीक्षितगढ़ महोत्सव आने वाले मेंआने वाले पर्यटकों की संख्या व्रद्धि को देखते हुए नगर की धर्मशाला व अतिथि गृह मेंविशेष व्यवस्था की जा रही है। पर्यटकों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो इस लिए समितिकि विशेष टीम भी बनाई गई है। इस अवसरपर श्याम सिंह महालवार, पूनम रुहेला, योगेश नंदनी, मानसी नगर, भावना, जितेंद्र सिंह,छिद्दा सिंह त्यागी, चौ रामपाल सिंह, नंदकिशोर पप्पू ,बॉबी आर्य, मनोज शर्मा, संतरामसैनी, सचिन पुरी, आदि उपस्थित रहे।

Related posts

ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ नीति कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में उपयोगी सिद्ध हुई: मुख्यमंत्री

Kalpana Chauhan

जरुरतमंदों को बांटे गए कंबल, बच्चों के लिए भी होगी सही व्यवस्था

Vijay Shrer

MP: निकाय चुनाव की समीक्षा करने मध्यप्रदेश जाएंगे अमित शाह

Pradeep sharma