featured देश मध्यप्रदेश

MP: निकाय चुनाव की समीक्षा करने मध्यप्रदेश जाएंगे अमित शाह

amit shah, madhya pradesh, local body election, shivraj singh chauhan

मध्यप्रदेश। बुधवार को मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव में भले ही बीजेपी ने जीत दर्ज की हो लेकिन अब लगता ही कि बीजेपी को यह जीत ज्यादा रास नहीं आ रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बीजेपी ने 43 में से 26 सीटों पर अपना कब्जा किया है। भले ही बीजेपी को इन चुनाव में ज्यादा सीटे हासिल हुई हैं लेकिन कांग्रेस ने भी इसमें 14 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है। जबकि अन्य सीटों में निर्दलीय का कब्जा रहा है।

amit shah, madhya pradesh, local body election, shivraj singh chauhan
amit shah

मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में कांग्रेस की 14 निकायों पर जीत से बीजेपी की चमक पर खासा असर पड़ा है। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश में तीन दिन की यात्रा के लिए जा रहे हैं। यहां पहुंच कर अमित शाह अपनी आगे की रणनीति के बारे में चर्चा करने वाले हैं, निकाय चुनाव को लेकर अमित शाह यहां विस्तार पर चर्चा करने वाले हैं।

इस रेस में 2133 उम्मीदवार पार्षद पद के तथा अध्यक्ष पद के 161 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला बुधवार हुआ है। वही जिस क्षेत्र में यह मतगणना की जा रही है अनुसूचित क्षेत्र के 37 नगरीय निकाय हैं। 5631 पंच, 74 सरपंच, 3 जिला पंचायत के सदस्य के उप निर्वाचन, 14 जनपद पंचायत सदस्य, 23 सरपंच के लिए मतगणना हुई थी।

आपको बता दें कि जहां एक तरफ मध्य प्रदेश में किसानों ने आंदोलन किया था और उस आंदोलन में बीजेपी की चारों तरफ से निंदा की जा रही थी। बीजेपी को घेरने में विपक्षियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ऐसे में बीजेपी ने एक बार फिर से यह साबित हो गया है कि चुनाव चाहे कोई भी हो बीजेपी का डंका हमेशा बोलता ही रहेगा। लेकिन बीजेपी ने इस चुनाव में जीत तो हासिल की है पर कांग्रेस भी बीजेपी के सामने एक बार फिर से भारी टक्कर लेकर सामने आई है। निकाय चुनाव ही क्यों ना हो, अमित शाह ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। जिसके बाद अब अमित शाह तीन दिन के लिए मध्यप्रदेश में जा रहे हैं। जहां पर वह अपनी आगे की रणनीति की चर्चा करेंगे।

Related posts

National Herald Case: डियर मोदी एंड अमित शाह, ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं। आज ED समक्ष पेशी से पहले कांग्रेस का पोस्टर वार

Rahul

Whatsapp लेकर आ रहा है आपके लिए नया अपडेट, नजर नहीं आएंगे अनजान यूजर के नंबर

Nitin Gupta

पश्चिम बंगाल- निकाय चुनाव में हारने के बाद पूर्व TMC नेता ने की आत्महत्या

Pradeep sharma