featured देश

National Herald Case: डियर मोदी एंड अमित शाह, ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं। आज ED समक्ष पेशी से पहले कांग्रेस का पोस्टर वार

Screenshot 2022 06 13 9.18.30 AM National Herald Case: डियर मोदी एंड अमित शाह, ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं। आज ED समक्ष पेशी से पहले कांग्रेस का पोस्टर वार

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वाडनाड से सांसद राहुल गांधी को आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होना है।

ये भी पढ़ें :-

Aaj Ka Panchang: 13 जून 2022 का पंचांग, जानिए आज का नक्षत्र और राहुकाल

वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थक देशभर में प्रदर्शन करके इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस की भारी तैनाती की गई है तो वहीं ईडी ऑफिस के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Screenshot 2022 06 13 9.18.39 AM National Herald Case: डियर मोदी एंड अमित शाह, ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं। आज ED समक्ष पेशी से पहले कांग्रेस का पोस्टर वार

इस बीच, राहुल गांधी के समर्थन में पोस्टर वार शुरू हो गया है। दरअसल, राहुल के घर के सामने एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में राहुल की तस्वीर के साथ लिखा है- सत्य झुकेगा नहीं। इसके साथ ही, कुछ अन्य पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा गया है- डियर मोदी एंड अमित शाह, ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं। आई एम नोट सावरकर, आई एम राहुल गांधी और एक अन्य पोस्टर में लिखा है- राहुल जी संघर्ष करो, हम आपके साथ है।

Screenshot 2022 06 13 9.18.48 AM National Herald Case: डियर मोदी एंड अमित शाह, ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं। आज ED समक्ष पेशी से पहले कांग्रेस का पोस्टर वार

हिरासत में लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेता
इधर, राहुल की ईडी के सामने मनी लांड्रिंग केस में पेशी से पहले कांग्रेस दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन के चलते कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में भी लिया गया है।

राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘सत्या का संग्राम’ जारी रहेगा: सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘सत्या का संग्राम’ जारी रहेगा। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेज भी कांग्रेस की आवाज को दबा नहीं पाए, फिर यह सत्ताधारी सरकार कैसे कर सकती है?

इन रूटों पर भारी ट्रैफिक की उम्मीद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर सुबह 7 बजे से दोपहर के 12 बजे के बीच जाने से बचें। विशेष इंतजामों के कारण भारी ट्रैफिक की आवाजाही की उम्मीद है।

Screenshot 2022 06 13 9.18.21 AM National Herald Case: डियर मोदी एंड अमित शाह, ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं। आज ED समक्ष पेशी से पहले कांग्रेस का पोस्टर वार

इन रास्तों पर भी ट्रैफिक बंद
Delhi Traffic Police ने बताया कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर सफर करने से बचें। विशेष व्यवस्था के चलते इन सड़कों पर आवागमन नहीं हो पाएगा।

Related posts

कानपुर में राष्‍ट्रपति कोविंद का राज्यपाल व सीएम योगी ने किया स्वागत, सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास

Shailendra Singh

त्रिवेंद्र रावत सरकार का दूसरा बजट, सबको मिली सौगात….

lucknow bureua

केंद्र सरकार मोबाइल वैन से सस्ती दरों पर बेचेगी दालें

bharatkhabar