पंजाब राज्य

जरुरतमंदों को बांटे गए कंबल, बच्चों के लिए भी होगी सही व्यवस्था

kambal जरुरतमंदों को बांटे गए कंबल, बच्चों के लिए भी होगी सही व्यवस्था

होशियारपुर। सर्दी का मौसम अपने चरम पर है। पूरा उत्तर भारत सर्दी का सितम झेल रहा है और कोहरे ने तो जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।ऐसे में जो लोग अपने-आप को अलाव-रजाई और गर्म कपड़ों से खुद को बचा ले रहें हैं वो तो ठीक हैं, लेकिन जो नहीं बचा पा रहें उनकी हालत खराब है।

 

kambal जरुरतमंदों को बांटे गए कंबल, बच्चों के लिए भी होगी सही व्यवस्था

होशियारपुर में सोसायटी मीटिंग हुई।हर साल की तरह इस साल भी सोसायटी गरीब जरूरतमंद परिवारों को कपड़े व कंबल बांटने की बात की। बैठक में ऋषि कुमार ने कहा कि हर वासियों से अपील करते कहा कि अगर आपके घर पुराने कंबल या पुराने कपड़े हो तो आप सोसायटी के आफिस चांद नगर में जाकर दे सकते हो।

26 जनवरी को सोसायटी 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण करेगी और सरकारी स्कूलों में छुट्टियां खत्म होने के तुरंत बाद स्कूलों में बच्चों को बूट ओर वर्दिया भी बांटेगी।ये बहुत जरुरी है क्योंकि ठंड के चलते कई लोग अपनी जान से हाथ धो रहें हैं।

Related posts

बांदा : प्रसपा नेताओं ने जन आक्रोश रैली में लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

Ankit Tripathi

यूपी नहीं दिल्ली में होगा श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का ऐलान

Rani Naqvi

महिलाओं के हाथ लिखी जा रही आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की नई कहानी

Shailendra Singh