featured Breaking News देश राज्य

जांच में सहयोग नहीं कर रही हनीप्रीत- पुलिस कमिश्नर

honeypreet 2 1 जांच में सहयोग नहीं कर रही हनीप्रीत- पुलिस कमिश्नर

हनीप्रीत का मु्द्दा इन दिनों खासा सुर्खियों में छाया हुआ है। 7 राज्यों और 2 देशों की पुलिस हनीप्रीत की तलाश में थी। लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस लगातार हनीप्रीत से पूछताछ में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई खुलासे हो सकते हैं। लेकिन इस बीच पंचकूला पुलिस कमिश्नर ने हनीप्रीत का जांच में सहयोग ना देने का आरोप लगाया है।

honeypreet 2 1 जांच में सहयोग नहीं कर रही हनीप्रीत- पुलिस कमिश्नर
honeypreet inquiry investigation non cooperation

कमिश्नर ने कहा कि हनीप्रीत जांच में सहयोग नहीं कर रही है और अगर हनीप्रीत का पुलिस के प्रति रवैया बरकरार रहा तो उसके लिए और ज्यादा रिमांड मांगी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हनीप्रीत कि गिरफ्तारी से पहले एक शख्स को और गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार हुए शख्स ने हनीप्रीत के बारे में जानकारी दी थी। फिलहाल हनीप्रीत को पुलिस ने 6 दिनों की रिमांड पर ले रखा है। लगातार हनीप्रीत से पूछताछ की जा रही है। लेकिन इस दौरान उसका कहना है कि वह निर्दोश है।

हनीप्रीत से पूछताछ का जिम्मा पंचकूला आईजी ममता सिंह को सौंपा गया है। जानकारी है कि सच उगलवाने के लिए हनीप्रीत का नार्को टेस्ट भी कराया जा सकता है। गुरुवार को हनीप्रीत को बठिंडा लेकर जाया गया है। सूत्रों के मुताबिक जानकारी है कि हनीप्रीत लगातार अपने बयानों से पलट रही है और पूछताछ में वह सभी सवालों से बच रही है। ऐसे में अब पुलिस कमिश्नर द्वारा आरोप लगाया गया है कि हनीप्रीत जांच में सहयोग नहीं कर रही है। ऐसे में उसकी रिमांड का वक्त भी बढ़ाए जाने की मांग की जा सकती है।

Related posts

विज्ञान भवन नई दिल्ली में निगरानी समिति की दूसरी वर्षगॉठ के अवसर पर आयोजित बैठक

Rani Naqvi

किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, हिरासत में लिए तीन लोग

Rahul

#मी टू आरोप को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष की सफाई पर कांग्रेस के हीरा सिंह का पलटवार

mahesh yadav