featured Breaking News देश यूपी राज्य

राहुल का पीएम पर तंज, ‘पीएम से बात करने पर वह बहाना बना देते हैं’

rahul gandhi and modi राहुल का पीएम पर तंज, 'पीएम से बात करने पर वह बहाना बना देते हैं'

अमेठी। यूपी के अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सासंद हैं। ऐसें अमेठी दौरे पर हैं। यहां राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी को अपने निशाने पर लिया है। इस बार राहुल गांधी ने पीएम पर तीखी टिप्पीणी की है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह शोभा नहीं देता कि बात बात पर वह बहाना बना देते हैं।

rahul gandhi and modi राहुल का पीएम पर तंज, 'पीएम से बात करने पर वह बहाना बना देते हैं'
rahul gandhi attack on pm

राहुल ने कहा कि जब भी पीएम से बिगड़ती अर्थव्यवस्था, नोटबंदी, किसानों की आत्महत्या के बारे में बात करता है तो प्रधानमंत्री उस पर बहाना बना देते हैं और बात टाल देते हैं। राहुल ने कहा कि यह वक्त फोकस करने का है, बहाने बनाने का नहीं है। राहुल गांधी के अनुसार देश पर दो बड़ी समस्याएं हैं। पहली समस्या रोजगार और दूसरी समस्या किसानों की है। राहुल ने कहा कि रोजगार को लेकर देश का मुकाबला दुनिया में चाइना से है।

दूसरी समस्या के बारे में बोलते हुए राहुल ने कहा कि किसानों पर सरकार ध्यान ही नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर की समस्या काफी है देश के अंदर। राहुल ने कहा कि पीएम को देश पर ध्यान देना चाहिए और बहाना बनाना बंद कर देना चाहिए। राहुल ने पीएम को सलाह दी कि डेढ़ साल बचे हुए हैं और पीएम को अपना सारा ध्यान रोजगार और किसानों की तरफ लगाना चाहिए। वही दूसरी तरफ राहुल ने अमित शाह को भी अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि अमेठी के लिए यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान काफी सारा काम हुआ है और अब बीजेपी के लीडर उस सभी कामों का श्रय लेना चाहते हैं।

Related posts

मुंबई: तेल भंडारण टैंकरों में लगी आग, लाखों लीटर तेल बर्बाद

Pradeep sharma

बाल श्रम के खिलाफ मुहिम, इंडिया गेट पर बनाई गई मानव श्रंखला

Pradeep sharma

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 16,156 नए मामले, 733 की हुई मौत

Neetu Rajbhar